एयरटेल का धमाका! 145 रुपया में 14GB Data & Unlimited Call, जानें इस ऑफर के बारे में-

get airtel data unlimited callजियो प्राइम मेंबरशिप वाले ऑफर की घोषणा के बाद भारत की सबसे ज्यादा स्ट्रोंग और बेहतर नेटवर्क का दावा करने वाली कंपनी एयरटेल ने भी जल्दी में ही अपने शानदार ऑफर को मार्केट में लाने की घोषणा की है. इस घोषणा के बाद भारत के टेलिकॉम सेक्टर में वार छिड़ गई है.

हलांकि देश का सबसे लोकप्रिय नेटवर्क एयरटेल जो कि गांव-गांव में गया है. अगर वह जियो से भी सस्ता और बेहतर पैक आपको दे तो कैसा लगेगा. बढिया लगेगा ना, तो फिर हो जाइए
तैयार इसका लाभ उठाने के लिए क्योंकि होली से पहले भारती एयरटेल ने खास ऑफर की घोषणा कर टेलिकॉम की दुनिया में टक्कर देने वाले जियो को करारा जवाब दिया है. जिसका लाभ हम आम ग्राहको को मिलेगा.

जियो द्वारा पेश किए गए प्राइम मेंबरशिप के जवाब में एयरटेल ने भी दो जोरदार प्लान पेश किया है. जहां जियो प्राइम मेंबरशिप के तहत यूजर्स को एक माह में 303 रुपये में 30 GB डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी. तो एयरटेल द्वारा भी इससे बेहतर ऑफर पेश किया है. अब भारतीय टेलीकॉम बाजार में खास प्राइस वार छिड़ गई है. इससे टेलीकॉम ऑपरेटर्स कम से कम मुनाफे में अपनी बादशाहत कायम करना चाहते है जिसका लाभ सीधा ग्राहक को मिलेगा.

एयरटेल का यह है धमाकेदार ऑफर-
एयरटेल के दवारा दी गई मीडिया खबर के अनुसार 145 और 349 रुपये के प्लान शामिल है और दोनों में ही यूजर्स को एक माह के लिए 14 GB तक डाटा मिलेगा. इतना ही नहीं एयरटेल इन प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग भी दे रहा है. जहां 145 रुपये के प्लान में एयरटेल केवल अपने नेटवर्क पर ही अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉलिंग का मौका दे रहा है, 349 रुपये के प्लान में ग्राहक किसी भी नेटवर्क पर लोकल-एसटीडी कॉलिंग कर सकेगा.
हालांकि, एयरटेल के इस प्लान के अंतर्गत रोजाना 0.5 GB (512 MB) डाटा के ही इस्तेमाल की छूट मिलेगी. यानी इस प्लान के अनुसार यूजर्स को एक दिन में 0.5 GB से ज्यादा डाटा इस्तेमाल करेंगे, तो उन्हें इसके लिए अलग से कीमत चुकानी पडेगी.

यहां पर ग्राहकों को ध्यान देना चाहिए कि जो नेटवर्क उनके लिए बेहतर है उसका उपयोग करे. साही रिचार्ज कराने से पहले कस्टमर केयर या रिचार्ज करने वाले दुकानदार से ऑफर की जानकारी लेकर रिचार्ज करवाएं क्योंकि कई बार ऑफर किसी खास एरिया या जोन के लिए ही होता है.

21 Replies to “एयरटेल का धमाका! 145 रुपया में 14GB Data & Unlimited Call, जानें इस ऑफर के बारे में-

  1. हमारे यहां तो एयरटेल का नेटवर्क ही नही आता है तो क्या फायदा इस सिम को लेकर उससे बढिया तो बीएसएनएल और वोडाफोन है जिनमे नेट अच्छा चलता है एकदम बकवास है एेयरटेल

  2. Airtel bilkul ganda network h airtel bolta h 4G chalu mere yaha to 2G bhi sahi se kaam nhi krta.airtel bakwas h bilkul koe airtel sim mat lena…

  3. एयरटेल हमारे लिए बहुत ही अच्छा है क्योंकि ये भारतीय कंपनी हे ।इसके प्लान अच्छे हे ।

    1. हर किसी को आजादी है अपने पसंद की कंपनी व उसके प्लान को चुनने की. धन्यवाद

  4. thanks
    लेकिन नए एयरटेल यूजर के लिए क्या खास हैं….
    जो 31 मार्च के बाद लेंगे
    :
    :
    :
    jio तो गयो …
    :
    और छोटा प्लान क्या है छोटे बैधता के लिए….?

  5. कुछ नहीं
    सब बकवास है
    Jiö का कोई मुकाबबबबला नहीं। ।।।।।

  6. एयरटेल महा बेवक़ूफ़ बना रहा है कोई सस्ता नही है बिल ज़्यादा ज़्यादा का बनाकर भेज रहा है 10 GB का अनलिमेटेट प्लान लिया था १४६१ का बिल भेजा है

    1. शायद आप कस्टमर केयर से भी लेटेस्ट जानकारी ले सकते हैं.

    1. वैसे coverage और quality के मामले में Airtel अभी तक सबसे आगे है, गाँव के दूर दराज़ में या शहर के किसी भी कोने में इसका network मिल जाता है, Jio सभी जगह network नहीं मिलता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.