ऑफर,ऑफर,ऑफर… के बाद भारत की टेलिकॉम कंपनियां फ्री,फ्री,फ्री… के फंडा पर काम कर रही है. इसी फंडे पर बीएसएनएल जैसी सरकारी कंपनी ने भी प्राइवेट कंपनियों को टक्कर देने के लिए जुट गई है. जो कि लोगों को लुभा रही है. बीएसएनएल ने एक के बाद एक ऑफर में बदलाव लाते जा रही है. और हाल ही में उसने जियो प्राइम को तोड़ने के लिए फिर से बम्पर ऑफर टेलिकॉम मार्केट में ला दी है. जिसके कारण जियो से रूठे कस्टमर को जोड़ा जा सकता है. इसका कारण यह है कि हर जिन आपको 2 जीबी डेटा के साथ-साथ कंपनी मुफ्त का नेशनल-लोकल करने की सुविधा दे रही है. जो कि लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इस ऑफर को मार्केट में उतार दिया गया है.
इस ऑफर का लाभ लेने के लिए आपको बीएसएनएल का प्रीपेड कस्टमर होना जरूरी है क्योंकि यह पोस्टपेड वालों के लिए लागू नहीं होगी. इतना ही नहीं इसके लिए आपको अलग से कोई रिचार्ज नहीं करना है बल्कि केवल आपको एक ही रिचार्ज करने पर 2 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉल की सेवा मिलेगी. जो कि आज के टेलिकॉम मार्केट के लिए सबसे तगड़ा साबित हो रही है. कंपनी ने कहा है कि यह केवल 90 दिनों के लिए ही रहेगी इसलिए जिसको यूज करना है पहले ही रिचार्ज करा ले औऱ इसका भरपूर फायदा उठा ले.
ऐसे मिलेगी 2 जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉल की सेवा-
-इसके लिए आपको प्रीपेड कस्टमर बनना होगा.
-नया बीएसएनएल सिम कार्ड लेने पर भी सुविधा मिलेगी.
-इसके बाद आपको अपने प्रीपेड नंबर को 339 रुपया से रिचार्ज करना होगा.
रिचार्ज करने के बाद आपको 2 जीबी 3जी डेटा मिलेगा. इसके अलावा नेशनल और लोकल बीएसएनएल से बीएसएनएल नंबर पर अनलिमिटेड कॉल की सुविधा. साथ ही दुसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए पचास हजार सेकंड मिलेंगे, जो कि नेशनल व लोकल अन्य नंबरों के लिए होंगे. पचास हजार सेकंड खत्म होने के बाद दुसरे नेटवर्क पर कॉल करने का चार्ज 25 पैसे प्रति मिनट की दर से लगेगा.
-इस ऑफर को यदि और भी बेहतर ढ़ंग से समझना चाहते हैं या फिर लेटेस्ट जानकारी लेनी हो तो अपने नंबर से कस्टमर केयर नंबर 1503 डायल कर के बात कर सकते हैं.
(नोट- रिचार्ज कराने से पहले रिचार्ज प्वाइंट या फिर कस्टमर केयर से जानकारी लेकर करें. क्योंकि टेलिकॉम सेक्टर में हो रहे दनादन बदलाव की जानकारी मिले. साथ ही लेटेस्ट ऑफर का लाभ मिल पाएं)
মে আপকা বোহোত বারা ফেন্ড হাই হাই ছোটা নেহি