यदि आप अपने मोबाइल पर दो -दो WhatsApp, Facebook इत्यादि के एप चलाना चाहते है, तो इसका तरीक़ा इस पोस्ट में जानेंगे।
आम तौर पर यदि आप WhatsApp का प्रयोग करते है, तो अपने डूअल सिम में मोबाइल पर भी एक ही WhatsApp नम्बर का उपयोग कर सकते है, लेकिन आज आप जानेंगे की कैसे अपने डूअल सिम मोबाइल पर दो-दो नम्बर से दो whatsapp एप का उपयोग करें।
Parallel Space-Multi Accounts – इस एप को डाउनलोड किसी भी एप के दो दो वर्ज़न चलाएँ
अपने मोबाइल पर WhatsApp या किसी अन्य एप के दो दो वर्ज़न चलाने का तरीक़ा है ये एप – Parallel Space-Multi Accounts
इस एप की ख़ास बातें :
- किसी भी एप के एक से ज़्यादा वर्ज़न अलग अलग अकाउंट से चलाने में सक्षम
- Incognito इन्स्टलेशन के विकल्प से आप एप को मोबाइल में छुपा के भी रख सकते है
चूँकि Parallel Space-Multi Accounts एप में कई अन्य एप एक साथ चल रहे होंगे, इसलिए ये एप आपकी बैटरी और इंटरनेट का ज़्यादा प्रयोग करेगा, लेकिन यदि आप किसी एप के दो दो वर्ज़न का प्रयोग करना चाहते है, तो ये एप आपके लिए बेहतरीन विकल्प है।
ऐंड्रॉड मोबाइल पर यहाँ से डाउनलोड करें ये एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.lbe.parallel.intl
AATL
MAHESHBHAI2020