अपना घर बना रहे है, तो उठाएँ इन सरकारी योजनाओं का लाभ

pradhanmantri awas yojna labh

भारत सरकार के प्रधान मंत्री आवास योजना और सभी नागरिकों के लिए स्वयं के घर बनाने हेतु विभिन्न प्रकार की योजनाओं के तहत आपको घर बनाने के लिए कई प्रकार की सहायता मिल रही है।

आइए जानते है, घर बनाने के लिए कौन कौन से योजनाएँ और लाभ उपलब्ध है, ये लाभ आपको अपने पहले घर के लिए ही उपलब्ध होंगे।

 

अपना घर बनाने वालों के लिए सरकारी सहयोग और लाभ

  1. यदि आपकी सालाना आय 12 लाख तक है, तो आपको 9 लाख रुपए तक के होम लोन पर 4% की ब्याज दर छूट मिलेगी
  2. यदि आपकी सालाना आय 12-18 लाख है, तो आपको 12 लाख रुपए तक के होम लोन पर 3% की ब्याज छूट मिलेगी
  3. इस ब्याज दर की छूट से आपके 9 लाख के होम लोन पर प्रति महीने EMI में 2,062 की बचत होगी और 12 लाख के लोन पर प्रति महीने EMI 2,019 रुपए कम आएगी
  4. ये योजना/छूट 1 जनवरी 2017 से लागू है, यानी यदि आपकी ऐप्लिकेशन 1 Jan के बाद की है या 1 Jan के बाद लोन जारी हुआ है तो आपको ये लाभ मिलेगा
  5. इस प्रकार 9 लाख रुपए के लोन पर आपको सरकार की और से 2.35 लाख की सब्सिडी मिलती है और 12 लाख के लोन पर 2.30 लाख की सब्सिडी मिलती है।
  6. 12 लाख तक की आय वाले ये छूट 90 sq मीटर और 12-18 लाख वाली आय वाले ये छूट 110 Sq मीटर के क्षेत्र में घर के निर्माण पर ले सकते है।
  7. देश भर के 70 होम लोन देने वाली फ़ाइनैन्स कम्पनियाँ, बैंक और संस्थाओं में इस योजना के लाभ उपलब्ध होंगे, जिसमें भारत के सभी प्रमुख बैंक शामिल है।
  8. इस योजना में महिलाओं, एकल कामकाजी महिलाओं, एससी, एसटी, ओबीसी, विकलांग और ट्रांसजेन्डर लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी।
  9. ये योजना फ़िलहाल एक साल के लिए है और इसमें कोई प्रासेसिंग फ़ी नहीं ली जाएगी

 

इसके अतिरिक्त आपके होम लोन के मूलधन और ब्याज के पेमेंट के दौरान आपको उस राशि पर भी इंकम टैक्स में छूट मिलती है, तो है ना डबल फ़ायदा, तो जल्द ही अपने बैंक से सम्पर्क और अपने आशियाने के निर्माण में इस योजना का लाभ उठाएँ।

30 Replies to “अपना घर बना रहे है, तो उठाएँ इन सरकारी योजनाओं का लाभ

  1. Sir I am Kamal deep pls help main bahut pareshan chal raha hu meri mummy ki deth ho chuki hain mera number 8860856785 aur mera koi nahi ab

  2. Bahut hi galat yojna hai jinke pass pahle se paisa hai unhi ko loan me chut mil rahi hai baki ka chutiya kat raha hai bus sc st obc. or general wale insan nahi hai kya

  3. Maine bihar garamin bank mehome lone k liye apply kiya hai but bank aana kani karta hai lone nhi de raha hai. Bihar garamin bank ki kewta nawada (baranch) se 1 sal se daura raha hai.

  4. Salana jo 12 lakh kama raha use lone de rahe ho jo salana 12 hajar se 72 hajar tak kama rahe sawa sau karod bhartiy se kewal vote lo
    Wah re teri soch ab tak samjh nahi paya ki ye vikash ho raha ki vinash ho raha

    .
    .
    .santosh patel

  5. Kisi montli income bank ke dear Na ho to Jersey tution kochig to use log suvida ka lang Jersey Ken

  6. 10 lakh agar sal ke kamate to aap se lone nahi lete sidhe makan bante chote logo ko fayada mile Esa koi lon prossess ho.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.