चाहे Jio 4G है या फिर Airtel 4G या कोई अन्य मोबाइल नेट्वर्क या वाई फ़ाई, आपके मोबाइल पर इंटरनेट और एप का पूरा आनंद लेने के लिए अच्छी इंटरनेट स्पीड होना बहुत आवश्यक है।
तो अब HotStar या YouTube पर अपना पसंदीदा शो देखने से पहले ये देखना चाहते है, कि मोबाइल पर इंटरनेट की स्पीड तो अच्छी है, तो आपको इस एप को डाउनलोड करने की आवश्यकता है।
इस एप से कभी भी कहीं भी पता करें, अपने मोबाइल पर इंटरनेट की स्पीड
Meteor – App Speed Test नाम का यह एप आपके वर्तमान में उपलब्ध नेट्वर्क और इंटरनेट की अपलोड और डाउनलोड स्पीड को टेस्ट करता है और आपको बताता है, कि आपके मोबाइल के कौन कौन से एप आप इस स्पीड पर आसानी से प्रयोग कर सकते है।
इसके अतिरिक्त इस एप की कुछ ख़ासियतें निम्न है:
- आपके मोबाइल पर आपको इंटरनेट के प्रयोग के दौरान मिलने वाली स्पीड बताता है।
- आपके मोबाइल पर उपलब्ध 6 एप के बारे में उस स्पीड में प्रयोग के अनुभव के बारे में स्कोर बताता है।
- किसी एप में आपको कौन कौन सी गतिविधियों में कैसा अनुभव मिलेगा, उसके बारे में विवरण बताता है।
- आपके पिछले टेस्ट, स्थान और नेटवर्क के विवरण की हिस्ट्री सहेज कर रखता है।
- पूरी तरह से मुफ़्त है और साथ ही किसी भी तरह के एड भी नहीं दिखता, और तो और इस एप की साइज़ भी काफ़ी कम है।
Rupesh kumar