इसको कहते हैं नहले पे दहला. टेलिकॉम सेक्टर में धमाल मचाने वाली कंपनी जियो के धना धन को टक्कर देने के लिए एयरटेल ने अब तक का सबसे बड़ा आॅफर देने की घोषणा की है. जो कि अब तक का सबसे सस्ता और बेस्ट आॅफर माना जा रहा है. यकीन नहीं आता तो पूरी जानकारी पढ़ लिजिए.
जियो हैप्पी न्यू ईयर आॅफर समाप्त होने के बाद टेलिकॉम कंपनियों में भागमभाग मची है और इसके साथ ही कस्टमर भी दौङ रहे हैं. भला दौङ क्यों नहीं मुफ़्त व सस्ती चीजें बुरी किसको लगती हैं. इसलिए भारत की बड़ी बङी टेलिकॉम कंपनियां एक के बाद एक धमाल मचा रही हैं. जिसका फायदा कस्टमर को मिल रहा है.
हाल ही में रिलायंस जियो के धन धना धन ऑफर का जवाब एयरटेल ने अपने तरीके से दिया है. सूत्रों के मुताबिक एयरटेल कंपनी 399 रुपये का ऐसा प्लान लॉन्च करने की तैयारी में है. जिसमें 70 दिनों के लिए अनलिमिटेड डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग दिया जाएगा.
मिलेगा 70GB 4G Data-
एयरटेल के इस आॅफर के अनुसार आपको हर दिन एक जीबी 4जी डाटा मिलेगा यानि कि सत्तर दिनों में सत्तर जीबी डाटा. जो कि अब तक का सबसे बड़ा टेलिकॉम धमाका होगा. इसके अलावा अनलिमिटेड काॅल की सुविधा मिलेगी. ट्विटर यूजर के एक ट्वीट के मुताबिक यह ऑफर सिर्फ उनको ही मिलेगा जो 4G स्मार्टफोन में 4G सिम यूज करते हैं. इसके अलावा रिपोर्ट्स यह भी हैं कि कंपनी जियो के धन धना धन प्लान को टक्कर देने के लिए कुछ नए प्रीपेड प्लान भी लॉन्च कर सकती है.
अधिकारिक घोषणा की सूचना-
हालांकि कुछ प्रमुख मीडिया और सोशल मीडिया के हवाले से इस सूचना ने धूम मचा रखी है. जिसके आधार आपको इससे अवगत कराया जा रहा है. पर सूचना देने वाली स्त्रोतों का कहना है कि जल्द ही एयरटेल की ओर से इसकी घोषणा होने की संभावना है. उनका मानना है कि ज्यादातर सूचना इसी आधार पर मिली है और फिर कंपनी घोषणा कर देती हैं. दूसरी संभावना इसलिए है कि जियो के धनाधन ऑफर के कारण एयरटेल को नुकसान उठाना पड़ सकता है इसलिए इसको लाने का प्लान किया जा रहा है.
एयरेटल को फायदा, जियो की बढ़ेगी मुसीबत-
इस ऑफर के आने के बाद जियो के धना धन ऑफऱ को धक्का लग सकता है. जिससे कि एयरटेल के ग्राहक तो बढ़ जाएंगे पर जियो को नुकसान उठाना पडेगा. पर जियो भी हार मानने वाला नहीं है, हो सकता है कि इससे सस्ता पैक लेकर आए क्योंकि अभी टेलिकॉम में यही तो चल रहा है.
(नोट- पुख्ता जानकारी व रिचार्ज कराने से पूर्व कस्टमर केयर से बात करें. अन्यथा हम इसके लिए जिम्मेदार नहीं होगें.)
Yes
Ji
good , airtel is fastest network company..
Bakvas