जैसा की हमने आपको कुछ दिनों ही पहले ही पीएफ के बहुत से फायदे बताये थे ..अब ईसी के साथ EPFO ने बहुत ही एहम फैसला लिया है जिसे जानकर आप वाकई में अचम्न्भित हो जायेंगे..जैसा की हमने आपको पहले ही बताया हुआ था की पीऍफ़ का मतलब पर्सनल फण्ड होता है ..इससे लोगो को भविष्य में जा कर बहुत से फायदे मिल सकते है ..पीएफ के होल्डर सरकारी और प्राइवेट जॉब वाले लोग दोनों ही इसका सहयोग करते है ..सहयोग मतलैब अगर आप किसी गवर्नमेंट जॉब या प्राइवेट जॉब में है ..तो आपकी कंपनी आपके सैलरी में से 12 प्रतिशत का सहयोग लेती और 12 प्रतिशत अपना मिलाती है ..इससे आपको आने वाले दिनों में बहुत से फायदे हो सकते है क्योकि यह पैसा आपके खाते से कट तो रहा है लेकिन यह आपका ही पैसा है ..जिसे आप आगे चल कर भविष्य में इसे प्राप्त कर सकते है ..वो बहुत सरलता के साथ…
EPFO ने अपने सभी कर्मचारियों के चेहरे पर ख़ुशी लाते हुए बहुत ही बढ़िया निर्णय लिया है ..जिससे आपको बहुत ही फायदा मिलने वाला है, हमने आपको कुछ समय ही पूर्व पीएफ से जुड़े कुछ एहम बाते बतायी हुयी थी ..अगर आपने हमारी पिछली पीएफ से जुडी जानकरी और उसके कुछ निर्णय को पढने में मिस कर दिया तो आप निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके ..पूरी जानकारी पढ़ सकते है..और साथ ही इस पोस्ट में आपको बहुत ही मन को प्रसन्न कर देने वाला निर्णय बताने वाले है
यह भी पढ़े :- सरकार ने की घोषणाः पीएफ होल्डर को मिलेंगे फायदे, जानने के लिए पढ़ें-
तीन घंटे की तेज़ सेवा, मोबाइल एप से निकाल पाएंगे पीएफ फंड-
यह है EPFO का नया निर्णय :-
EPFO का नया निर्णय में अपलोगो के लिए बहुत ही फायदे हो सकते है ..इस निर्णय का लाभ वें लोग बहुत आसानी से उठा सकते है जो अपना पीऍफ़ कॉन्ट्रिब्यूशन पिछले 20 वर्षो से कर रहे है ..अगर आपको भी पीऍफ़ कॉन्ट्रिब्यूशन करते 20 साल से अधिक हो चुके है तो आपको लॉयलटी-कम-लाइफ के तहत 50,000 रुपये तक का अतिरिक्त वित्तीय लाभ होगा ..EPFO ने निर्णय लेते हुए कहा है की यह वित्तीय उस वक़्त मिलेगा जब अंशधारक आजीवन अक्षमता का शिकार हो गया हो और उस शक्स ने 20 साल का कॉन्ट्रिब्यूशन EPFO में किया हो ..
EPFO ने सीबीटी से शिफारिश करते हुए यह कहा है की अंशधारक की मृत्यु हो जाने पर ढाई लाख रुपये का नियुन्तम अश्योर्ड भी मुहैया करवाई जाए ..जिसके साथ 20 साल से अधिक समय तक जुड़ने से धारको को 50,000 रुपये का लाभ भी दिया जाए…
उम्मीदों के तहत यह फैसला 20 साल से अधिक पीऍफ़ धारको को बहुत ही जल्द इस सेवा का लाभ होगा ..ऐसे ही और भी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमसे जुड़े रहे ..
धन्यवाद