इमली तो आप में से लगभग सभी ने खाई होगी। इमली खाने में खट्टी लगती है लेकिन इसके गुणों को देखें तो इसके अंदर बहुत सारे
फायदे भी छुपे हुए हैं। आपने हो सकता है की इमली के उपयोगों के बारे में ना सुना हो लेकिन जब आप जानेंगे तो हैरान रह जायेंगे।
इमली में बहुत सारे फायदे देने वाले तत्व पाये जाते हैं और यह विटामिन्स B और C का अच्छा स्रोत है।
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हिन्दी इंटरनेट में, हम आपको यहां पर इमली के फायदों के बारे में बताने वाले हैं जिसके प्रयोग से
आप कई बीमारियों को ठीक कर सकेगें। तो जानते हैं कौन सी बीमारियाँ हैं जो इमली की सहायता से ठीक हो सकती है।
इमली खाने के लाभ
1. अगर आप मोटापे का शिकार हैं तो इमली आपको बहुत काम आयेगी। क्योंकि इसके अंदर ऐसे बहुत सारे गुण मौजूद होते हैं जो
आपके वजन को कंट्रोल करने में सहायता करता है। इमली का सेवन किसी जूस में डालकर करें।
2. इमली की सहायता से आप किसी से पागलपन को भी ठीक कर सकते हो। पागलपन को दूर करने के लिए थोडी 15-20 ग्राम सूखी
इमली को पीसकर इसमें बराबर मात्रा में पानी मिलाकर उस व्यक्ति को पीला दें जिसको पागलपन है। ऐसा करने से कुछ ही दिनों में
उसका रोग ठीक हो जायेगा।
3. शरीर में कहीं पर भी दाद हो तो इमली इनको ठीक कर सकती है। इसके लिए कुछ इमली के बीज लेकर उनको पीस ले और इसमें
नींबू मिलाकर इसका प्रयोग करें। आपका दाद ठीक हो जायेगा।
4. अगर आपको शरीर में कहीं भी जोडों में दर्द है तो आप इमली का इस्तेमाल कर सकते हो। इसके लिए आप इमली के पेड की कुछ
पत्तियां लेकर उनको पीस लिजिए। इसको आप दर्द वाले स्थान पर लगाये तो आपको आराम मिलेगा। यही उपाय सूजन के लिए भी है।
5. अगर आपको बवासीर की बीमारी है तो इमली आपकी बवासीर ठीक करने में मदद कर सकती है। आप इमली का रस निकालकर
उसको थोडी मात्रा में हर रोज लेने से आपको बहुत फायदा लगता है और आपकी बवासीर ठीक होती है।
6. इमली के बीजों के प्रयोग से शरीर की खाज खुजली में भी आराम लगता है। इनको पानी के पीस कर अपने उस स्थान पर लगाये
जहां पर आपको खाज खुजली रहती है।
सिने में जलन
7. अगर आपको सिने में जलन रहती है तो आप इसका रस निकाल इसमें थोडी शकर मिलकर सेवन किया करें तो आपकी सिने की
जलन से छुटकारा मिल सकता है।
8. इमली दस्तों को भी ठीक कर सकती है। अगर आपको दस्तों की समस्या है तो इसके रस का सेवन करें आपको तुरंत लाभ मिलेगा।
9. इमली का एक गुण और भी है की यह आपकी भूख को भी बढातीं है। इसका दो तीन दिनों तक सेवन करके देखें। इससे आपका
पाचनतंत्र भी ठीक रहता है।
10. इमली के पतों का काढा बनाकर पीने से आपको पीलिये जैसा बीमारियों में लाभ मिलता है। तो दोस्तो आपको पता चल गया होगा
की इमली कितनी फायदेमंद हैं। एक बात यह भी है की लडकियों को इसका हद से ज्यादा सेवन नहीं करना चाहिए। उनको थोडा
नुकसान हो सकता है।