दोस्तों क्या आपने काली मिर्च का इस्तेमाल किसी रोग को ठीक करने के लिए किया है। काली मिर्च हम सब से घरों में मिल जाती है।
हमारी रसोई में इतनी महत्वपूर्ण दवा होती है जिनके बारे में हमें बिना जानकारी के पता नहीं चलता। ऐसी प्रकार काली मिर्च भी एक
ऐसी ही औषधि है जिसको आप प्रयोग जरूर करते होंगे लेकिन इसके गुणों के बारे में शायद नहीं पता होगा।
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हिन्दी इंटरनेट में, आप हम आपको काली मिर्च के कुछ ऐसे उपयोगों के बारे में बताने वाले हैं
जिनको आप साधारण रूप से कई बीमारीओं को ठीक करने के लिए कर सकते हो। तो चलिए शुरू करते हैं।
काली मिर्च के महत्वपूर्ण गुण और उपयोग
1. काली मिर्च आपको पता होगा की थोडी तीखी होती है। इस मिर्च की मदद से आप अपनी आँखों को ठीक कर सकते हैं। इसके लिए
आप पहले इसको कूट लिजिए और जब इसका चूर्ण बन जाये तो इसमें गाय का घी मिला लिजिए और अब इसका आप सुबह-शाम
सेवन करें दूध के साथ आपकी आँखों की सभी समस्या दूर हो जायेगी।
2. काली मिर्च पेट के कीडे भी खत्म करती है। इसके लिए आप काली मिर्च के चूर्ण बनाकर उसको लस्सी (छाछ) के साथ सेवन करें।
दो तीन दिन में आपकी ये परेशानी बिल्कुल दूर हो जायेगी।
3. काली मिर्च को गठिये के रोग को ठीक करने के लिए भी अच्छा माना जाता है। इसके लिए आप तिल के तेल में कुछ काली मिर्च
डालकर पकायें और इसके बाद इस तेल से मालिश करें तो आपका गठिया ठीक हो जायेगा।
4. यह मिर्च आपको बहुत और सारी बीमारियों से छुटकारा दिलाती है जैसे बवासीर। काली मिर्च को जीरे और ज्यादा तीखी ना लगे
इसके लिए चीनी या शकर लेकर इनको पीस ले और इसको आप सुबह-शाम लेंगे तो आपकी बवासीर खत्म हो जाएगी। इसमें परहेज के
रूप में कोई भी तेल वाली चीज का सेवन ना करें।
जुकाम और खांसी के लिए
5. काली मिर्च जुकाम और खांसी के लिए भी बहुत ही उपयोगी होती है। थोडे से शहद के साथ काली मिर्च का सेवन करने से आपकी
खांसी कुछ देर में समाप्त हो जायेगी। और इसी मिश्रण को दूध के साथ ले आपका जुखाम भी ठीक होगा।
6. यह हमारे बीपी को भी कंट्रोल करती है। इसके लिए आप इसको पानी के साथ सेवन करें। यह सेवन जब करें जब आपका बीपी
ज्यादा हो गया हो। तभी ज्यादा फायदा मिलेगा।
7. अगल किसी व्यक्ति को सांस की कोई बीमारी हो तो उसको पुदीने वाली चाय बनाकर उसमें काली मिर्च का चूर्ण डाल दे। अब इस
चाय का सेवन कीजिए आपकी सांस की परेशानी दूर हो जायेगी।
8. अगर किसी बच्चे की याददाश्त बहुत कमजोर है तो उसको शहद के साथ काली मिर्च का चूर्ण प्रयोग करायें। उसकी याददाश्त ठीक
हो जायेगी। आप इसकी दिन में तीन बार ऐसा करें।
दोस्तों इसको अपने मित्रों के साथ शेयर जरूर करें। धन्यवाद