ब्यूटी निखारने में सबसे आगे है चारकोल

जैसा की आपलोगो को यह बात पता ही है की आज कल लोग अपनी सेहत के साथ- साथ अपनी सुंदरता का भी काफी ध्यान रखने लगे है ..इंसान कुछ करे या ना करे लेकिन अपने सुंदरता को बनाये रखने में वो हर लिमिट क्रॉस करने के लिए तैयार रहता है …क्योकि सभी लोगो को सुन्दर, स्मार्ट दिखना अच्छा ही लगता है और अगर बात करे महिलाओ की तो वो इस चीज़ में सबसे आगे है …बहुत सी महिलायें अपना समय ब्यूटी पार्लर में बिता देती है और इसी चक्कर में अपना पैसा भी बर्बाद कर देतीं है

know these steps of charcoal for healthy skin

आज हम आपको चारकोल के ऐसे फायदे बताएँगे जिसे आप नहीं जानते होंगे ..जैसा की आपको पता है की ब्यूटी इंसान का सबसे एहम हिस्सा होती है और इसे सवारने में इंसान कोई कसर नहीं छोड़ते …तो आइये हम आपको बताते है चारकोल के वो ब्यूटी टिप्स जो आपको हैरान कर देंगी

यह है चारकोल के अचंभित करने वाले फायदे :-

  •  पिंपल से दिलाये राहत

यह बात आपको जानकर काफी हैरानी होगी के चारकोल ..आपके फेस पर होने वाले पिम्पल्स को खत्म करने का बेहद कड़क हथियार है ..चारकोल आपके चेहरे पर हुए कील,मुहासे को दूर करता है साथ ही स्किन के पोर्स को भी क्लियर करता है जिससे आपकी स्किन ग्लो करने लगती है ..इसलिए जितना हो सकते आप वो प्रोडक्ट्स या क्लीन्ज़र यूज़ करे जिसमे चारकोल की मात्रा हो ..

  • ब्लैकहेड्स का करे खात्मा

चारकोल के बने प्रोडक्ट्स आपके लिए बहुत लाभकारी साबित हो सकते है ..क्युकी इसमें एंटी-ऑक्सीडाइजिंग तत्व मौजूद होते है ..जो आपके ब्लैकहेड्स को जड़ से खत्म करने में बहुत मददगार साबित होते है..

  •  मैगनेट का करता है यह काम

यदि आप अपने चेहरे को चारकोल बेस्ड फेसवॉश से धोते है तो यह आपके लिए काफी बढ़िया साबित हो सकता है ..चारकोल एक मैगनेट की तरह ऐसा काम करता है यानी आपके चेहरे के दाग धब्बे को यह खीच लेता है और आपको बढ़िया रिजल्ट प्रदान करता है

  •  स्किन को फेयर करता है

अगर आप गोरा होना चाहते है तो आप चारकोल युक्त क्रीम का इस्तेमाल करे ..जो आपको गोरा होने में बहुत मददगार बनाती है ..यह आपके फेस को अंदर तक क्लियर करती है जिससे आपकी स्किन वाइट और स्मूथ हो जाती है ..क्योकि इसमें ऐसे तत्व मौजूद होते है जो आपकी स्किन के लिए हैल्थी होते है..

तो मित्रो यह थे कुछ ऐसे चारकोल के फायदे जिसे जानकर आपको अच्छा लगा होगा ..ऐसी ही जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहे और यूँ ही हमे सपोर्ट करते रहे

धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.