जैसा की आये दिन हमारे देश में यह देखने को मिलता है की ..कही न कही, कोई ट्राफिक से जुड़ी दुर्घटना हो ही जाती है..इसका प्रमुख कारण वैसे तो बहुत से है लेकिन इसका बहुत एहम कारण ट्राफिक के नियम है, जिसका ख्याल हम वाहन चलाते वक़्त नहीं रखते है..ये समस्या हमारे देश की सबसे बड़ी समस्या बनते जा रही है और हर दिन कोई न कोई बड़ी दुर्घटना हमारे देश में घटते रही है..जब भी हम गाडी चलाते है चाहे वो फिर टू-व्हीलर हो या फिर वो फोर-व्हीलर, हम कोई भी व्हीलर चलाये लेकिन इससे पहले हमे ट्राफिक के साइन बोर्ड्स के बार में पता होना चाहिए…पहले इस मामले में RTO बहुत शक्त था ..
जब भी आप कोई ड्राइविंग लाइसेंस को इशू कराने जाते थे तो आपको सबसे पहले ड्राइविंग टेस्ट के साथ साथ साइन बोर्ड्स को पहचानना होता था ..तभी आपको लाइसेंस मिलता था …लेकिन वो बातें अब हमारे बीच से खत्म होते जा रही है इसलिए इतनी दुर्घटनाये आज की तिथि में होती है ..आज हम आपको इस पोस्ट में कुछ ऐसे साइन बोर्डस के बारे में बताएँगे जिसे हर भारतीय को वाहन चलाते वक़्त रखना चाहिए
इन कुछ ट्राफिक बोर्ड्स का रखे ध्यान, जो बचायेंगे आपको दुर्घटना से :-
-
वन-वे साइन बोर्ड का रखे ध्यान
बहुत सी दुर्घटना इसी के चलते होती है ..यह साइन बोर्ड का मतलब होता है की आप इस एरिया में गलत साइड से गाडी नही चला सकते है ..यह सिर्फ one sided गाडी चलाने का चिन्ह है …इसलिए गाडी चलाते वक़्त इसका बेहद ख्याल रखे
-
नो एंट्री बोर्ड का विशेषतौर पर रखे ध्यान
जब भी आप इस साइन बोर्ड्स को देखते है ..तो आप वही रुक जाइए ..क्युकी इस साइन का मतलब होता है नो-एंट्री..यह ऐसे एरिया में लगा होता है जहा आपको अपनी गाडी ले जाना शक्त मना है
-
नो-ओवरटेकिंग बोर्ड का ध्यान रखे
इस साइन बोर्ड को आपको बहुत विशेष रूप से ध्यान रखना है ..क्युकी इससे आप दुर्घटना के शिकार नही होंगे..आधे से ज्यादा लोग ओवरटेकिंग के चलते ही दुर्घटनाग्रस्त हो जाते है..इसलिए आप कभी भी इस बोर्ड को देखे तो अपनी गाडी से किसी को ओवरटेक ना करे..
-
यु-टर्न बोर्ड सबसे खतरनाक
यह एक ऐसा बोर्ड है जो गाडी चलाते वक़्त हर एक व्यक्ति को ध्यान रखना चाहिए ..इस साइन बोर्ड का मतलब होता है की आप उस जगह से यु-टर्न नहीं ले सकते..अगर आप इस साइन बोर्ड के अगेंस्ट जाते है तो आप बहुत बड़ी दुर्घटना का शिकार हो सकते है
-
नैरो ब्रिज का ध्यान रखे
इस साइन बोर्ड का आपको ध्यान रखना बेहद जरुरी है ..क्युकी यह बोर्ड साइन आपको यह संकेत देता है की जिस रोड से आप जा रहे है ..उस रोड पर आगे सकरी पुलिया है ..इसलिए आप इस साइन बोर्ड को देखे तो आप गाडी धीरे चलाये और गाडी को ओवर टेक करने से बचे
तो दोस्तों वैसे तो भारत में बहुत से ट्राफिक नियम है और साइन बोर्ड्स है जिसका हमे ख्याल रखना चाहिए लेकिन हम आपको कुछ ऐसे साइन बोर्ड्स के बारे में बताये है जो अधिकतर आपको दुर्घटना का शिकार बना लेते है इसलिए इन बोर्ड्स का आपको बहुत ही अच्छी तरह से ध्यान रखना बेहद जरुरी है