कोचिंग के बिना घर बैठे करें आईएएस बनने की तैयारी, इन वेबसाइट्स की मदद से-

सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए ये वेबसाइट रामबाण साबित हो सकती हैं. इन वेबसाइटों की मदद से मुफ़्त में परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं. खासकर उन छात्रों को जो कि खुद पर भरोसा कर सेल्फ स्टडी कर रहे हैं. सेल्फ स्टडी करने वालों को यहाँ पर सारी लेटेस्ट जानकारी मिल जाएगी.

 

कई आईएएस व आईपीएस अधिकारी ने बताया है कि इन वेबसाइटों के माध्यम से सिविल सर्विसेज की तैयारी करनी चाहिए ताकि अपडेटेड जानकारी सही वक्त पर मिल सके. इसके अलावा कोचिंग व किताबों पर होने वाले खर्च को बचाया जा सकता है. सबसे खास बात यह है कि घर में हो या सफर में पढाई कर पाएंगे.

 

भारत डिजिटल की ओर बढ़ रहा है तो फिर हम क्यों पीछे रहें. हम भी अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप का उपयोग सही चीजों के लिए कर सकते हैं. इस माध्यम से हम आसानी से तैयारी कर सकते हैं.

 

इसका फायदा जानें-

-सबसे बड़ा फायदा यह है कि कोचिंग पर खर्च होने वाले हजारों रुपए बचा सकते हैं.

-अगर आप किताब नहीं खरीद सकते हैं फिर भी आपको परीक्षा उपयोगी जानकारी मिलेगी.

-हर पल की लेटेस्ट व विश्वसनीय स्त्रोतों से मुफ़्त में जानकारी मिलेगी.

-यदि आर्थिक रूप से कमजोर हैं तो पार्ट टाइम नौकरी कर घर बैठे तैयारी कर सकते हैं.

-गरीब होनहार छात्र सिविल सर्विसेज की तैयारी मुफ़्त में कर पाएंगे.

 

इन वेबसाइटों से पढ़ाई कर घर बैठे बनेंगे आईएएस!-

  1. www.viksspedia.in(विकासपीडिया डाॅट इन) –

सामाजिक आर्थिक विकास के नीतियों को यहां पर पढकर बेहतर जानकारी ली जा सकती है. इसमें नेसनल एंड इंटरनेशनल लेवल की जानकारी ली जा सकती है.

  1. www.vigyanprasar.gov.in( विज्ञानप्रसार) –

विज्ञान से संबंधित जानकारी के लिए यह मददगार है. हर प्रकार के रिसर्च की जानकारी भी मिल सकती है.

  1. www.ptiews.com(पीटीआई)

सिविल सर्विसेज की प्रारंभिक परीक्षा से संबंधित जानकारी के लिए बेहतर. इसमें आपको अपडेट खबरें भी मिलेगी.

  1. www.prsindi.org(पीआरएस)

सरकारी नीतियों, नए बिल व विधेयक तथा इनके पुराने अपडेट हासिल करने के लिए कारगर साइट है.

  1. www.pib.in(पीआईबी)

सभी मंत्रालयों की सूचनाएं मिलती हैं.

  1. www.mea.gov.in

विदेशी यात्राओं व समझौता की जानकारी हासिल करने के लिए अच्छा स्रोत है. सारी जानकारियां सरकारी होंगी.

इसके अलावा आप प्रतिदिन मुफ़्त में अखबार पढ़ कर भी बहुत सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसके लिए आपको epaper से पढ़ाई करनी होगी. क्योंकि अखबारों में भी बहुत सारी दुनिया की लेटेस्ट जानकारी मिलती है. खासकर संपादकीय पेज (Editorial Page) को हर दिन पढ़ें. इन सभी माध्यमों से सिविल सर्विसेज की तैयारी घर बैठे की जा सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.