स्मार्टफोन्स लोगो का आधार बन चुका है और सभी लोग इसके आदि होते चले जा रहे है..आजकल किसी का भी काम स्मार्टफोन्स के बगैर नहीं होता ..क्योंकि स्मार्टफोन्स से लगभग वो सारे काम किये जा सकते है जो कंप्यूटर में किये जाते है ..इससे अच्छा भला और क्या बात हो सकती है ..स्मार्टफोन्स से लोगो का काम बहुत आसानी से हो जाता है और लगभग सभी लोग स्मार्टफोन्स को बतौर अपना लैपटॉप भी मानते है और सारा काम उसी के जरिये करते है..
स्मार्टफोन्स से जुड़े आज हम आपको ऐसे रोचक और अध्भुत फैक्ट्स आपलोगो को बताने वाले है जिसे आप शायद नही जानते होंगे ..आज हम आपको स्मार्टफोन्स के बारे में वो बारीकी की बात करेंगे जिसे आपको जानकर काफी हैरानी होगी ..तो आइये जानते है स्मार्टफोन्स के बारे में अध्भुत, रोचक फैक्ट्स ..
यह है स्मार्टफोन्स से जुड़े रोचक फैक्ट्स :-
1. आज की तारीख में हर 100 लोगो में से 80 लोगो के पास स्मार्टफोन्स है.
2. 70 फीसदी स्मार्टफोन्स का निर्माण करने वाला देश चीन है
3. जापान एक ऐसा देश है जहा 90 फीसदी लोग वाटर प्रूफ फ़ोन्स का इस्तेमाल करते है
4. शुरुवात में स्मार्टफोन्स का निर्माण केवल डिजिटल कैमरा बनाने के लिए किया गया था
5. दुनिया का पहला स्मार्टफोन HTC Dream था जिसे 2008 में लांच किया गया था..
6. HTC dream स्मार्टफोन्स एंड्राइड का १.० वर्जन था जो लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित था
7. स्मार्टफोन्स का उपयोग 2 लाख अरब लोगो से ज्यादा करते है जिसकी संख्या बढ़ते ही जाती है
8. 11 महीने में लोग अपना स्मार्टफोन्स बदल लेते है क्योकि इतने समय में मार्केट में नया स्मार्टफोन नए फीचर्स के साथ आ जाता है
तो दोस्तों ये थे स्मार्टफोन्स के कुछ बेसिक और शानदार रोचक फैक्ट्स जिसे जानकर आपको हैरानी के साथ साथ ..जानकारी भी मिली होगी जो आपको काफी मदद कर सकती है