आजकल मिलावटों और प्रदुषण के चलते मानो लोगो का स्वस्थ्य खतरे में पड़ गया है जिसके चलते लोगो को बहुत दिक्कतों का सामन करना पड़ रहा है …विशेषज्ञों की माने तो आज के दौर में सबसे घातक बिमारी है ब्रेन ट्यूमर की, जिससे निजात पाना बहुत ही मुश्किल है… पहले ये बिमारी के शिकार बहुत ही गिने चुने लोग ही होते थे लेकिन आज का दौर ऐसा आ गया है की इस बिमारी के शिकार बहुत लोग हो रहे है जिसकी वजह बहुत सी हो सकती है ..ब्रेन ट्यूमर एक ऐसी बिमारी है जिससे इंसान की जान भी जा सकती है, अगर इसका सही समय पर इलाज़ नही किया जाए तो…
ब्रेन ट्यूमर आजकल बहुत ही आम बिमारी बनते जा रही है जिसका मेजर कारण सिर्फ और सिर्फ प्रदुषण व मिलावटी खान -पान है..ब्रेन ट्यूमर में इंसान के दिमाग की कोशिकाएं फैलती है व बढ़ती है..ब्रेन ट्यूमर दो प्रकार के होते है ..पहला वो जिससे इंसान के मस्तिक के अंदर कैंसर होता है जिससे जान भी जा सकती है, दूसरा वो जो आसामान्य रूप से होता है..यानी कहने का मतलब यह सिद्ध होता है की दोनों प्रकार के ही ट्यूमर घातक होते है..आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिये ऐसे लक्षण बताने वाले है जो ये संकेत देते की आपको ब्रेन ट्यूमर हो सकता है तो आइये जानते है वो लक्षण क्या है..
यह है वो लक्षण जो ब्रेन ट्यूमर होने का संकेत देते है :-
1. लगातार सिरदर्द होना
यह ब्रेन ट्यूमर होने का सबसे अहम् कारण है ..यह ऐसा सर दर्द है जो मस्तिक के बीच में सुबह से होना शुरू होता है और धीरे धीरे यह दर्द बढ़ता है जिससे सिर भारी लगने लगता है..अगर आपको भी ऐसी समस्या है तो आप जल्द से जल्द किसी चिकित्सक को दिखाए ..
2. उलटी होना या इच्छा होना
अगर आपको सुबह सुबह उलटी होने लगे और साथ ही चक्कर आने लगे तो आप ऐसे लक्षण को नजर अंदाज़ बिलकुल भी ना करे क्योंकि ये लक्षण ब्रेन ट्यूमर होने में बहुत ही घातक साबित हो सकता है…
3. कम दिखाई पड़ना
किसी व्यक्ति को ऑक्सिपिटल के इर्द-गिर्द ट्यूमर होता है तो उस व्यक्ति को कम दिखाई देने लगता है , वह जिस किसी चीज़ को धयान से देखने की कोशिश करता है उसे वह चीज़ दुन्धली दिखाई देने लगती है व उसका सर भी चकराने लगता है .. अगर आप भी कुछ ऐसा ही फील करते है तो जल्द से जल्द चेक-अप करवाये
4. वार्तालाप करने में परेशानी
यह लक्षण ऐसा लक्षण है जब किसी व्यक्ति के टेम्पोरल लोब में ट्यूमर होता है तो उसे बोलने में परेशानी होने लगती है व व्यक्ति किसी से ढंग से बात भी नहीं कर पाता साथ ही जब वह किसी शब्द का उच्चारण करता है तो उसकी जबान लड़खड़ाने लगती है ..यह ब्रेन ट्यूमर होने का संकेत देती है
5. कार्यो में ध्यान न लगना
अगर आप कही जॉब करते है या फिर ऐसा काम करते है जहां आप चाह कर भी अपने काम में फोकस नहीं कर पाते तो यह भी ब्रेन ट्यूमर का संकेत है ..ऐसा लक्षण तब होता है जब ट्यूमर इंसान के पैराइटल लोब में हो जाए यानी जो बहुत ही घातक है
इस प्रकार के घातक लक्षण अगर आपको भी महसूस होते है तोह आप बिना लापरवाही किये जल्द से जल्द किसी चिकित्सक को दिखाए व सुरक्षित रहे..