कंप्यूटर के लिए यह है सबसे बेस्ट एंटीवायरस

कंप्यूटर दुनिया की बहुत ही आधुनिक टेक्नोलॉजी में से एक है ..यह साइंस की एक ऐसी चमत्कारी देन है जिसके जरिये आप और हम अपना काम बेहद आसानी से कर पाते है ..पहले के जमाने में यह बिलकुल भी ऐसी कोई चीज़ नहीं हुआ करती थी ..साइंस ने आज लोगो के बीच बहुत सी ऐसी चमत्कारी टेक्नोलॉजी का आविष्कार किया जिससे बहुत सा काम हमारा आसान हो जाता है …आज हर जगह पर कंप्यूटर के जरिये ही सभी काम होते है ..और वो भी बड़े सफलता के साथ ..

try these best antivirus for your computer and lappy

कंप्यूटर व लैपटॉप का उपयोग करने के लिए हमे बहुत सी अन्य चीज़ो की जरुरत पड़ती हैं ..जैसे बाहरी चीज़ो की बात करे तो बिजली की जरुरत तो है ही ..और इंटरनली बात करे तो कंप्यूटर में आजकल इंटरनेट का होना भी बहुत आम बात हो गयी है लेकिन इंटरनेट के जरिये आने वाले वायरस से भी हमारे कंप्यूटर को बचाना बहुत जरुरी हैं.. इससे हमारे कंप्यूटर में बहुत सी हार्म चीज़े उत्तपन्न होती है और हमारे द्वारा स्टोर किये गए पुराने से पुराने डाटा भी क्रैश हो सकते है लेकिन इन्ही चीज़ो से बचाने के लिए हमको अपने कंप्यूटर के लिए ऐसे एंटीवायरस का यूज़ करना चाहिए जिससे हमारा कंप्यूटर सिक्योर रहे ..आज हम आपको ऐसे बेस्ट एंटीवायरस के बारे में बताएँगे जिसे आपको अपने कंप्यूटर में यूज़ करना चाहिए ..

यह है कंप्यूटर व लैपटॉप के लिए बेस्ट एंटीवायरस :-

1. Avast एंटीवायरस

यह एक बहुत ही दमदार एंटीवायरस है जो आपके कंप्यूटर व लैपटॉप में आने वाले कड़े से कड़े वायरस को दूर भगाता है व किसी प्रकार की हार्म एक्टिविटी नहीं होने देते

विशेषता :-

  • कंप्यूटर में आने वाले सभी वायरस को रोकता है
  • यह एंटीवायरस आपको बहुत सी सिक्योरिटी देता है

2. Forti Client एंटीवायरस

यह एक बहुत ही उपयोगी एंटीवायरस है जिसे आपको अपने कंप्यूटर वा लैपटॉप में यूज़ करना चाहिए ..इसमें बेहद ही सरल व सूक्ष्म फंक्शन्स मौजूद रहते है

विशेषता :-

  • यह विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए बहुत उपयोगी है
  • यह आपके कंप्यूटर व लैपटॉप में आने वाले सभी वायरस को क्लीन करता है

3. Avira एंटीवायरस

यह एक ऐसा जबरदस्त एंटीवायरस में से एक है  जिसके बारे में  बहुत कम ही लोगो को पता है ..यह एंटीवायरस मैक, विंडोज, ios व एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए उपलब्ध है

विशेषता :-

  • इस एंटीवायरस के जरिये आप जटिल से जटिल वायरस को भी हटा सकते है
  • यह एंटीवायरस बिलकुल फ्री ऑफ़ कॉस्ट है
  • इसमें आपको क्लाउडिंग स्कैनिंग की भी फैसिलिटी दी गयी है

4. AVG एंटीवायरस

यह एक बहुत ही बढ़िया एंटीवायरस है जो आपके कंप्यूटर में बहुत से प्रकार के वायरस से प्रोटेक्ट करता है ..यह एक पेड एंटीवायरस है ..यह एंटीवायरस मैक और विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए उपलब्ध है

विशेषता :-

  • यह वायरस को हटाने के साथ-साथ Maleware और Spyware का भी काम करता है
  • जब भी आप कोई लिंक को ऑनलाइन क्लिक करते है तो यह उन लिंको को भी स्कैन करता है

5. Quick Heal एंटीवायरस

यह एक बहुत ही पॉपुलर और उपयोगी एंटीवायरस है …जिसका इस्तेमाल बहुत से कंप्यूटर व लैपटॉप यूज़र्स करते है

विशेषता :-

  • इस एंटीवायरस के जरिये आप बहुत से एप्लीकेशन व डाटा को स्कैन कर सकते है..
  • यह आपके इजेक्ट किये हुए CD , DVD व पेनड्राइव में मौजूद सारे वायरस को स्कैन करता है..
  • इंटरनेट से आये सभी वायरस को दूर करता है..

तो मित्रो ये थे कुछ ऐसे सिलेक्टेड और सबसे बेहतरीन एंटीवायरस जिसे आपको अपने कंप्यूटर व लैपटॉप पर जरूर इंस्टाल करे ..और अपने कंप्यूटर को सिक्योर रखे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.