एंड्राइड मोबाइल, आजकल सभी लोगो के पास मौजूद है और इसके अलावा उनलोगों का काम नहीं चलता है ..क्योकि जैसा की हम आपको पहले भी यह बात बता चुके है की एंड्राइड फ़ोन सभी लोग इसलिए इस्तेमाल करते है क्योंकि ..एंड्राइड फोन में वो सारे काम मुमकिन है जो की एक कंप्यूटर व लैपटॉप से हो सकते है ..बहुत लोग एंड्राइड फोन इस्तेमाल तो कर रहे है लेकिन उन्हें अभी भी बहुत सी इंटरनल बातें पता नहीं होती जिससे उनके फोन की बैटरी लाइफ के ऊपर भी काफी असर होता है..
अगर आपने अभी अभी स्मार्टफोन चलाना शुरू किया है और आपको यह नहीं पता की एंड्राइड फ़ोन में कई बार बहुत से ऐसे एप्प होते है जो आपके फोन में आटोमेटिक अपडेट होने लगते है जिससे कई बार आपके काम में बाधा डालते हुए आपके डाटा पैक्स को भी खत्म कर देते है ..अगर आप भी इन ऑटो-अपडेट्स होने वाले एप्प्स से परेशान है तो अब से आपको परेशान होने की जरुरत नही क्योंकि आज हम आपको ऑटो-अपडेट एप्प्स को रोकने का बेहद ही सरल उपाए बताने वाले है .तो आइये जानते है की कैसे ..ऑटो-अप्डेट्स को हटाया जाता है …
इन तरीको से रोके अपने आटोमेटिक अप्डेट्स होने वाले एप्प को :-
1. अगर आपके एंड्राइड फोन में ऑटो-मैटिक एप्प अपडेट होने लगते है तो आप सबसे पहले अपने मोबाइल पर Playstore को खोले…
2. उसके बाद आप टॉप लेफ्ट साइड में दिख रहे हेमबर्गर आइकन पर टैप करे ..
3. आइकॉन पर टैप करने के बाद आपको सेटिंग्स पर क्लिक करना है
4. उसके बाद आपको पहला ऑप्शन चुनना है ,जहाँ Auto -update एप्प्स लिखा है
5. इतना करने के बाद आप Do not auto-update apps पर क्लिक करदें ..
आप देखेंगे की आप ने सफलता पूर्वक आटोमेटिक अपडेट होने वाले एप्प्स पर रोक लगा दी है ..इसके बाद कभी भी आपके फोन पर आपकी इच्छा के बिना कोई भी एप्प्स आटोमेटिक अपडेट नहीं होंगे ..