फेसबुक दुनिया की सबसे नंबर वन. साइट बन चुकी है जिसकी चर्चा का शोर चारो तरफ है …चर्चा का मतलब आप तो समझ ही गए होंगे …फेसबुक विश्व का सबसे माने जाने वाला बहुत ही प्रसिद्ध नेटवर्क है जिससे लोगो को एक- दूसरे से जोड़ने के साथ-साथ बहुत से अन्य कार्य को करने में मदद करता है … मार्क ज़करबर्ग ने अपने ज्ञान को उच्चतम प्रमाण रखते हुए लोगो के सामने बेहद ही ख़ास साइट को पेश किया है और बहुत ही कम समय में बहुत ही प्रसन्नता हासिल की है और अभी भी करते ही जा रहे है…फेसबुक के यूज़र्स आज की डेट में मिलियंस में हो गए है और इनकी गिनतियाँ बढ़ते ही जा रहे है….
जैसा की आपलोग सभी को यह बात बेहद अच्छी तरह से पता है कि फेसबुक का इस्तेमाल आप कंप्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल पर बेहद ही आसानी से कर सकते है लेकिन आप को जानकारी के लिए ये बता दें की आज फेसबुक कंप्यूटर और लैपटॉप से ज्यादा मोबाइल पर उपयोग होता है …फेसबुक को लोग आजकल कंप्यूटर की बजाये स्मार्टफोन पर ज्यादा चलाना पसंद करते है ..अगर आप भी फेसबुक के आदि है और आप भी फेसबुक अपने फ़ोन पर चलाना पसंद करते है तो आप ..फेसबुक एप्प की बजए, Facebook Lite एप्प का उपयोग करे जिससे आपकी ब्राउज़िंग स्पीड बहुत ही फास्ट हो जायगी और आप बहुत ही स्मूथली फेसबुक का इस्तेमाल कर सकते है…
क्या है फेसबुक लाइट ?
फेसबुक लाइट एक ऐसा फास्टिंग एप्प है जिससे आप बेहद आसानी से फेसबुक का इस्तेमाल कर सकते है …इस एप्प में आपको वो सारी सुविधाएं मिलेगी जो आपको फेसबुक एप्प और कंप्यूटर वर्जन में मिलती है ..इस एप्प को गूगल प्ले-स्टोर पर डाउनलोड किया जा सकता है, एक रिपोर्ट के मुताबिक़ यह एंड्राइड वर्जन 2.2 या उसके बाद वाले वर्जन पर ही चलता है..फेसबुक लाइट का साइज अलग-अलग फ़ोन के अनुसार होता है जिससे आप इस एप्प को स्लो इन्टरनेट कनेक्शन और कम कीमतों वाले फ़ोन्स पर आसानी से चला सकते है
फेसबुक लाइट की खासियत ?
इस एप्प में आप 2जी कनेक्शन पर भी बहुत फास्ट ब्राउज़िंग कर सकते है ..व अपने मित्रो के साथ चैट कर सकते है ..इस एप्प में आपको लॉगिन उसी आईडी से ही करना है जिससे आप फेसबुक एप्प पर या कंप्यूटर पर करते है ..फेसबुक लाइट को चलाने के लिए आपको किसी विशेष आईडी की जरुरत नहीं या फिर आपको दूसरी आईडी बनाने की जरुरत नहीं होती …इस एप्प को बेहद ही आसान बनाने के लिए इसमें हाल ही में वीडियो स्ट्रीमिंग विकल्प भी दिया गया है जैसा की आप नार्मल फेसबुक एप्प में करते है ..इस एप्प की सबसे बड़ी खासियत यही मानी जाती है की यह किसी भी कनेक्शन में बहुत ही हाई -स्पीड के साथ चलता है
जैसा की आपने अभी देखा की कैसे आप फेसबुक को साधारण मोबाइल पर बहुत ही तेज़ी के साथ चला सकते है ..इस एप्प को आप अपने प्लेस्टोर से Facebook lite लिख कर सर्च कर सकते है और इंस्टाल कर सकते है ..यहाँ हम आपको इस एप्प की लिंक इस कारण प्रदान नही कर रहे है क्योकि यह एप्प हर मोबाइल पर अलग-अलग स्पेस लेता है और उसी प्रकार से सपोर्ट करता है ..आगे भी इसी तरह से जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे..
धन्यवाद