व्हाट्सएप केवल इंस्टेंस मैसेजिंग एप ही नहीं बल्कि अन्य मामलों में भी बेहतर हो गया है. जिसके जरिए हम चाहें तो व्यापार के अलावा विकट घड़ी में भी इसका उपयोग कर सकते हैं. जिससे की हमें उस परिस्थिति में राहत मिल सके. शायद हो सकता है कि व्हाट्सएप ने इन सभी सुविधाओं का ख्याल रखकर ही नए बदलाव लाए हों. जिसको आप जान रहे हो और यदि नहीं जान रहे हैं तो फिर इस खास फीचर का उपयोग कर आप खुद को बचा सकते हैं.
ऐसा नहीं है कि इसका उपयोग केवल उसी समय हो सके जब आप कहीं फंस गए हो पर लाइव लोकेशन का खास उपयोग विकट या फंस गए हैं तभी करना मजेदार भी होता है. वैसे जांचने के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं. इसमें कोई हैरान होने वाली बात नहीं है. क्योंकि इससे बचाव मिलेगा ही यदि आप सही डेस्टीनेशन तक मैसेज को पहुंचा पाते हैं.
जानें व्हाट्सएप लाइव लोकेशन फीचर के बारे में-
-अगर आपका व्हाट्सएप बहुत महिनों से अपडेट नहीं हुआ है तो पहले आप प्ले स्टोर या अन्य माध्यम से व्हाट्सएप का अपडेट कर इंस्टाल करें. फिर इसके बाद इस खास फीचर का उपयोग किया जा सकता है.
-आप अपने व्हाट्सएप अकाउंट में प्रवेश करें.
-इसके बाद किसी एक कांटेक्ट नंबर पर क्लिक करें. जैसे कि मैसेज करने के लिए ओपन करते हैं.
-फिर आपको सबसे ऊपर अटैच करने के लिए हूक टाइप का निशान या लोगो दिख रहा होगा. उसपर क्लिक करें.
-यहां पर डॉक्यूमेंट्स, फोटो आदि ऑप्शन के अलावा नीचे लोकेशन लिखा दिख रहा होगा.
-लोकेशन पर क्लिक करने पर आपका लाइव लोकेशन दिखाएगा फिर वहीं पर सेंड करने का ऑप्शन भी है. जहां से आप अपना
लाइव लोकेशन भेज सकते हैं.
-यदि आप अपने स्मार्टफोन का गूगल मैप, GPS ऑफ कर रखे हैं तो उसको Setting में जाकर अवश्य ऑन कर दें.
-दिए हुए दो फोटो में देखें.
कहां पर आएगा काम-
-किसी अंजान शहर में फंसने या रास्ता भटकने पर रास्ता खोज सकते हैं.
-भाषा कि दिक्कत होने पर कोई रास्ता नहीं बता रहा है और आपको उस समय वहां पर लोकल दोस्त को मौजूदा जगह पर बुलाना है तो बिना किसी से पूछे लाइव लोकेशन भेज दें. जिसकी मदद से वह वहां पर आ जाएगा.
-किसी कमरे या अंजान जगह पर बंद कर दिया गया है तो फिर दोस्तों और यदि पुलिस का व्हाट्सएप नंबर है तो लोकेशन को भेज कर मदद ले सकते हैं.
-बाहर से आपका दोस्त आ रहा है तो उससे लोकेशन मंगाकर रिसीव कर सकते हैं.