हम मोबाइल चाहे जितना भी महंगा क्यों ना खरीद लें पर व्हाटसएप्प, फेसबुक या अन्य सोशल मीडिया अकाउंट एक ही चला सकते हैं यानी कि दुसरे अकाउंट में लाॅग इन करने के लिए पहले से खुले अकाउंट से लाॅग आउट होना पड़ता है. बात केवल व्हाटसएप्प की करें तो फिर और भी ज्यादा निराश होना पङता है. इसके लिए दुसरा मोबाइल भी रखना पङता है पर अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि एक विदेशी कंपनी ने एक शानदार उपाय निकाला है.
चीन की मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी आइटेल ने भारत में Wish A41 नाम से नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है. जो कि दुसरा मोबाइल रखने का झंझट खत्म कर देगी. ऐसा नहीं है कि इसकी कीमत काफी ज्यादा है. कंपनी का यह 4G VoLTE टेक्नोलॉजी वाला स्मार्टफोन है जिसकी कीमत 5841 रुपए रखी गई है. इस तरह की लाजवाब सुविधाओं वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन है. इसमें एंड्रॉयड स्मार्टफोन में एकसाथ दो व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट्स चलाए जा सकते हैं.
मल्टीपल अकाउंट एक्सिसेबल-
इस सस्ते स्मार्टफोन की सबसे खास और पसंदीदा बात यह है कि एक ही फोन और एक ही समय में दो सोशल नेटवर्किंग साइट को चलाया जा सकता है. जो कि अब तक का सबसे बड़ा और शानदार फीचर फोन है. iTel Wish A41 स्मार्टफोन की सबसे खास बात इसमें दी गई मल्टिपल अकाउंट फेसिलिटी है. इसी वजह से यूजर पॉपुलर सोशल मीडिया एप्स जैसे वॉट्सएप फेसबुक और इंस्टाग्राम के दो अलग—अलग अकाउंट्स से एकसाथ लॉगइन कर सकते हैं. इसके अलावा इसमें स्मार्टकी फीचर भी दिया गया है. इस फीचर के जरिए यूजर एक ही क्लिक स्क्रीनशॉट और तस्वीरें ले सकते हैं.
आइटेल के अन्य फीचर्स-
-iTel Wish A41 एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ओएस पर काम करता है.
-कंपनी ने इसमें 5 इंच का FWVGA डिस्प्ले दिया है जिसका रेजोल्यूशन 480×854 पिक्सल्स है.
-इसमें 1.3GHz क्वॉडकोर प्रोसेसर.
-1GB रैम.
-4G VoLTE टेक्नोलॉजी
-आइटेल Wish A41 में 8 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है तथा 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करता है. इस फोन में 5 मेगापिक्सल का बैक और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.
-इसमें 4G VoLTE के साथ-साथ वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और माइक्रो यूएसबी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं.
-इस स्मार्टफोन में 2400 mAh की बैटरी है.