महिलाओं को अपनी सुरक्षा के लिए अपनाने चाहिए ये महत्वपूर्ण Apps

साल 2012 के अंदर हुए एक कांड को शायद कोई अभी तक भूल नहीं पाया होगा। ये एक ऐसी घटना थी जिसके बाद महिलाओं में अपनी सुरक्षा को देखकर चिंताएं बढ गयी हैं। इसके बाद सरकार ने भी इसके प्रति कई कदम उठाए लेकिन इसके अलावा महिलाओं को भी अपने प्रति सचेत रहना बहुत जरूरी है खासकर की कॉलेज-स्कूल या
जॉब करने वाली महिलाओं को। अपराधी अपराध करते समय कुछ नहीं देखता और ना ही कुछ वह किसी की सुनता है। इसलिए हमें अपने को थोडा extra level का
बनाना होगा।

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हिन्दी इंटरनेट में, आज हम महिलाओं के लिए कुछ टिप्स लेकर आये हैं जिससे महिलाएँ अपना बचाव कर सकें। अगर आप एक औरत हैं
और आप Android Phone इस्तेमाल करते हैं तो आपके फोन में ये कुछ ऐप्स तो जरूर होने चाहिए। जिससे आपकी सुरक्षा बढ जाये। तो चलिए जान लेते हैं उन ऐप्स
को जो महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करेगें।

Source

महिलाओं की सुरक्षा हेतु कुछ Important apps

1. दामिनी – यह वह ऐप है जिसको 2012 में हुए उस निर्भया कांड के बाद बनाया गया था। महिला सुरक्षा की पहली पहल भी इसी ऐप्स के साथ शुरू हुई थी। इस ऐप की
खासियत ये है की जब आप इसको डाउनलोड करने के बाद ओपन करते हैं तो ये ऐप्स आपसे कुछ नंबर को रजिस्टर्ड करने को कहता है। इसमें आप अपने परिवार और
पुलिस या किसी खास व्यक्ति विशेष का नंबर डालकर सेव कर सकते हैं।

जब आप किसी अनजान खतरे में फस जाओ तो आप इसपे एक क्लिक के साथ अपनी लोकेशन समेत कई चीजें अपने उन सेव नम्बर पर भेज सकते हो। आपको केवल एक
क्लिक करना होगा और ये आपके खतरे को भाँपकर रजिस्टर्ड नम्बर पर मैसेज भेज देगा और साथ में ये आपके फोन से फोटो भी लेता रहेगा और उन्हें भी ये सेव इंटरनेट
पर सेव करता रहेगा ताकि फोन खराब होने की स्थिति में उनको सही सुरक्षित निकाला जा सके।

2. Circle of 6– हमने पहले ही कहा था की स्कूल और कॉलेज जाने वाली लडकियों को अपनी सुरक्षा के बारे में ज्यादा सोचने की जरूरत है। इसलिए हर लडकी के
समार्टफोन में यह ऐप जरूर होना चाहिए। यह भी केवल एक क्लिक पर खतरे को भाँपकर इसमें जितने भी नम्बर सेव है ये उन पर मैसेज सेंड करता है और सबसे अच्छी
बात की इस ऐप में पहले से ही पुलिस के नंबर पहले से ही सेव किये मिल जाते हैं। ये ऐप आपको हिन्दी, इंग्लिश दोनों फोर्मेट में मिलता है। यह एक बहुत ही अच्छी ऐप
मानी जाती है।

3. VithU: V Gumrah Initiative – हमारी माने तो आपको इस ऐप को अपने स्मार्टफोन में जरूर रखना चाहिए। इसमें बहुत सारी खासियत है। यह ऐप मोबाइल के पावर बटन को दबाने पर
काम करता है। जब आप इसको दबाओगे तो इसमें सेव नम्बर पर ये हर दो मिनट में मैसेज सेंड करेगा जैसे मैं खतरे में हूँ मुझे सहायता की जरूरत है। इसमें हर दो मिनट
में आपकी लोकेशन भी सेंड होती है। इसको आपने डाउनलोड करके एक बार यूज जरूर करना चाहिए।

4. Suspects Registry – FOR WOMEN– यह ऐप भी बहुत ही कमाल का ऐप है इसके जरिये आप अपनी मैन लोकेशन को अपने परिवार को भेज कर उसको ट्रैक कर सकते हो। इस ऐप की एक खासियत ये भी है की ये ऐप आपकी कुछ समय की विडियो बनाकर आपकी contact लिस्ट के सभी मेम्बर के पास उसको भेज देता है। इसमें एक ये फंक्शन भी है की इसमें आपकी सभी जानकारी जैसे लोकेशन वगैरह आपकी फेसबुक पर चली जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.