Consumer forum क्या है और ये कैसे मदद करता है जाने…

अगर आप घर के बड़े हैं और घर का सामान आप ही लाते या खरीदते हैं तो आपको कन्ज्यूमर फार्म के बारे में पता होना आवश्यक है। आज के दिन दुकानदार अपने ज्यादा मुनाफे के लिए लोगों यानी अपने ग्राहकों के साथ ज्यादा धोखा धडी करते हैं। जिससे ग्राहक को जान माल की हानि पहुंचती है और ये काम सिर्फ ऑफलाइन बाजार तक सीमित नहीं है बल्कि ये धोखा आप ऑनलाइन सामान खरीद के भी खा सकते हैं।

अब बात ये जरूरी है की इसके होने के बावजूद हमें आगे क्या करना चाहिए। जब हमारे साथ सामान में कुछ धोखा होता हैं तो हम उसकी शिकायत केवल उस दुकानदार से
करते हैं लेकिन दुकानदार हमारी शिकायत को मानने को तैयार ही नहीं होता। इसलिए ज्यादातर लोग उसे छोड़ किसी और से सामान लेने लगते हैं और उसकी उस शिकायत
का कोई लाभ नहीं मिलता। ऐसे ही हम दबे के दबे रहते हैं और दुकानदार इस बात का पूरा लाभ उठाता है जोकि बिल्कुल गलत होता है।

Source

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हिन्दी इंटरनेट में, आज हम आपको ऐसे समस्याओं से निपटने के बारे में कुछ जानकारी देने वाले हैं और बतायेंगे की आपकी आवाज
(शिकायत) कहां सुनी जायेगी। आपको न्याय का पर मिल सकता है। क्योंकि अगर आपको पका हो तो ऐसी चीजों में सरकार भी आपके साथ है।

अगर अपनी परेशानी दुकानदार को बताकर थक चुके हैं और वो आपकी शिकायत पर कोई अमल नहीं कर रहा है तो आप एक और चीज का सहारा ले सकते हैं।

अगर आप न्याय पाना चाहते है तो आपके पास सबसे अच्छा रास्ता होता है Consumer Forum का। क्योंकि यहाँ पर आपकी शिकायतों को बहुत अच्छे तरीके से
सुलझाया जाता है जिससे आपको न्याय मिलता है। आज हम इसी के बारे में बात करने जा रहे हैं। तो चलिए शुरू करते हैं।

तो क्या है Consumer Forum और कैसे  हम यहाँ पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं

कन्ज्यूमर फार्म एक ऑनलाइन सरकारी न्यायालय है जो ग्राहकों के साथ हुए गलत व्यवहार और उनकी शिकायतों पर अमल करके उनको न्याय दिलाता है।

यह सरकार के द्वारा ही चलाया गया एक कार्यक्रम है जिसका मुख्य उद्देश्य केवल और केवल ग्राहकों के अधिकारों की रक्षा करना है ताकि ग्राहक के साथ कोई शोषण ना हो
और दुकानदार अपना काम बहुत ईमानदारी के साथ करता रहे।

लेकिन ये सब मालूम होते हुए भी बहुत से दुकानदार ये गलतियाँ करते हैं जिसके कारण उनके प्रति एक्शन लेना जरूरी होता है। तो आपको ये भी बता देते हैं की आप कहां पर आप कन्ज्यूमर फार्म से शिकायत दर्ज कर सकते हो।

इसके लिए आपको किसी भी प्रकार से पैसे बरबाद करने की जरूरत नहीं होती और ना ही आपको इसके लिये किसी वकील को करने की जरूरत पडती। क्योंकि इसको आप बिना किसी की सहायता के ऑनलाइन शिकायत कर सकते हो।

इसके लिए आपको एक चीज की जरूरत जरूर होगी और वो है कोई खास सबूत जैसे सामान का बिल या कोई जरूरी कागजात। इसकी जरूरत इसलिए होती है क्योंकि हमको इसकी इसकी कोपी को केस दर्ज करते समय उनको देनी होती है जिससे वो कोई आगे एक्शन ले सकें।

यो होने के बाद आपको केस दर्ज करना होगा। अगर आप Consumer forum के लिए वेबसाइट सर्च करोगे तो आपको बहुत सारी वेबसाइट्स मिल जायेगी जिनपर जाकर आप शिकायत दर्ज कर सकते हो। उनमें से कइयों के लिंक हम आपको दे रहें हैं जहां पर आप क्लिक करके ओपन कर सकते हो और अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हो।

Consumer forum Websites

1. Indian Consumer Complaint forum

2. India Consumer forum

3. Consumer complaints forum

One Reply to “Consumer forum क्या है और ये कैसे मदद करता है जाने…”

  1. Kya Him isme bhim app se transaction me hue gadbadi ki shikayat bhi darj kar sakte hain. Bar bar customer care se contact karne par bhi problem solve nhi ho rahi hai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.