जैसा की हमे आये दिन ये देखने को मिल रहा है की कैसे भारत सरकार इन दिनों अपने बहुत से नियम में बदलाव कर रही है ..ठीक उसी प्रकार बैंक, टेलिकॉम कंपनिया आदि भी अपने नियमो में बदलाव कर रही है ..अब इसी के साथ फिर एक बार रेलवे अपने नियमो में बदलाव करने वाली है जो देश भर में 1 जुलाई से लागू हो जायेंगे तो आइये जानते है उन नियमो के बारे में…
रेल मंत्रालय ने लोगो की परेशानियों को देखते हुए ..बहुत से ऐसे नियम को बनाया है जिससे वाकई अगर देखा जाए तो यात्रियों को काफी मदद मिलेगी और वो कई ऐसी परेशानियों से मुक्त हो जायेंगे जिसे वो अब तक सहते हुए आये है ..तो आये जानते है उन नए नियमो के बारे में जो देश में 1 जुलाई 2017 से लागू कर दिये जायेंगे ..
यह है रेलवे के वो नए नियम जो 1 जुलाई से लागू हो जायेंगे:-
>>> वेटिंग लिस्ट की तकलीफों से निजात मिलेगा और रेलवे की ओर से यात्रियों को कन्फर्म टिकट की सुविधा प्राप्त होगी
>>> सुबह 10 से 11 बजे तक AC कोच के लिए टिकट बुकिंग का टाइमिंग सेट किया गया वही दूसरी ओर 11 से 12 बजे तक स्लीपर कोच की टिकट बुकिंग की जायेगी
>>> तत्काल टिकट कैंसल करने पर 50 फीसदी तक राशी वापसी की सुविधा दी जायेगी
>>> बड़ी ट्रेनों जैसे राजधानी और सताब्दी ट्रेनों में पेपरलेस टिकट की सुविधा मिलेगी ..जिसमे यात्रियों को अपने मोबाइल पर टिकेट मिलेगी और उसे चेकर को दिखाने में मान्य होगा
>>> AC-2 में 100 रुपये, AC-3 में 90 रुपये और स्लीपर में 60 रुपये तक टिकट वापसी की सुविधा मिलेगी
>>> 1 जूलाई से रेलवे सभी प्रीमियम ट्रेनों को पूरी तरह बंद कर देगा …
>>> गर्मियों के दिनों ट्रेनों में भारी मात्रा यात्रियों की सुविधा को देखते हुए डुप्लीकेट ट्रेनों को शुरू किया जाएगा और समायोजन सुविधा भी दी जायगी…
>>> शत्ब्दियो और राजधानी ट्रेनों में कोचों की संख्या बढ़ा दी जायगी
तो दोस्तों इस तरह से ..इन नियमो को 1 जुलाई २०१७ से रेल मंत्रालय पुरे देश भर में लागू कर देगा …और इन नियमो से यात्रयो को काफी हद तक राहत मिलेगी
Very very nice mager handicap walo ka kiya hoga garib rath or rajdhani traino me bhi handicap walo ki seet honi chayhi bus me aasi aasa karta hu
Jai ho modi sarkar ki
Hope the revisions / facilitations will much helpful, convinient and hassel free.
SIR, FOREVER GOOD VERY GOOD AND THANK YOU VERY MUCH.