आज इस इंटरनेट के युग में आप अपना लगभग हर काम घर पर ही आसानी से साथ कर सकते हो। जिसमें आप ऑफिस से लेकर घर पर ही शापिंग तक आप सब कुछ ऑनलाइन कर सकते हो। जिसमें आपके समय के साथ-साथ आप और कुछ काम भी कर सकते हो।
लेकिन हम में से बहुत सारे लोगों को ऑनलाइन सामान खरीदने से डर लगता है। इसलिए आज हम आपको इसके बारे में थोडी जानकारी देने वाले हैं जिससे आपके अंदर का डर खत्म हो जाये।
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हिन्दी इंटरनेट में, हम गलत अफवाहों के चलते ऑनलाइन सामने खरीदने से डरते हैं। लेकिन ऐसे में सामान खरीदना सस्ता हो सकता है और अगर कोई कमी महसूस भी होगी तो हमें पूरे पैसे वापस भी मिल जाते है। इसलिए आज इन पोस्ट में आपको ऑनलाइन सामान खरीदने के कुछ लाभों के बारे मे बताने वाले हैं। तो शुरू करते है।
Online सामान खरीदने के कुछ लाभ
1.ऑनलाइन फोन खरीदते समय आपको उसकी कीमत का अच्छे से पता होता है जोकि बाजार से थोडी सस्ती होती है और आपको सामान को छाँटने में भी कोई रोक-टोक
नहीं होगी आप जब चाहें तब सामान को देख सकते हैं जिसमें आपका समय भी खूब सारा बचता है। आपको मोल-भाव करने की जरूरत नहीं होती।
2. अगर आप बाजार से सामान खरीदते हो तो आपको बहुत सारी चीजों के मोल भाव करवाने पडते हैं जिसमें के दुकानदार भी थोडा परेशान होता है और आपको पहले से ही
वो ज्यादा रेट बतायेगा। लेकिन ऑनलाइन खरीदने में आप तीन चार साइट पे जाकर रेट की तुलना कर सकते हैं जहां आपको अच्छा लगे वहां से ले सकते हो।
3. ऑनलाइन ऐसी कई वेबसाइट है जो आपको अच्छा सामान देती है जैसे – flipkart, Amazon, snapdeal आदि। जिनके अंदर आपको बहुत सारे ऑफर और
डिस्काउंट भी समय समय पर मिलते रहते हैं। जिससे आपको सस्ता और अच्छा सामान खरीदने में मदद मिलती है। जिसके चलते आपकी बहुत सारी बचत भी हो जाती है।
4. कई चीजें लांच होने के बाद सीधे ऑनलाइन जल्दी उपलब्ध हो जाती है और बाजार में उनको बहुत समय लगता है आने में। जिसके अंदर उनका रेट उनका लगाया हुआ
होता है। कम ज्यादा करना उनपर होता है। लेकिन अगर आप किसी खास बैंक का कार्ड यूज करते हो तो आपको हक बारी उसपर छूट मिल जाती है। जिससे वो कीमत से
भी कम दाम में मिल जाता है।
5. अगर जब आपने कोई प्रोडक्ट्स ऑनलाइन खरीदा तो हो सकता है की आपको वो ज्यादा पसंद ना आये। इसमें आप प्रोडक्ट्स को वापस भी कर सकते हो आपको इसका
पूरा पैसा वापस मिल जाता है। और अगर आपने मँगाया कुछ और आपको मिल कुछ तो आप इसमें शिकायत भी कर सकते हो जिसका जल्दी ही Solution निकाला जाता
है और कई कम्पनी तो आपको पैसे के साथ में वो प्रोडक्ट मुफ्त में दे देती है।
Online koi cheej magane se kya garrunty hai ki saman achha hai
agar maine koi samaan kharida aur nakli nikal gya to sikayt kahan karege
ans. Please
कोई भी सामान अच्छी वेबसाइट जैसे flipkart, amazon, snapdeal इत्यादि से ख़रीदें, ख़रीदने से पहले अन्य लोगों के review ज़रूर देखें,
यदि कोई शिकायत है तो consumer court जा सकते है, या इन साइट की रिटर्न policy से सामान वापस भी कर सकते है।
Come on, Stop!