आजकल के दिनों में सभी लोग अपना वक्त जाया करने की बजाये समय बचाने की सोचते है और इसी के चलते ही कई ऐसी तकनीक आज हमारे पास उपलब्ध है जिसके चलते हम अपने काम को आसानी से कर पाते है जिसमे की सबसे बढ़िया यंत्र है स्मार्टफ़ोन …जबसे ये हमारे बीच में आया हुआ है तबसे हमारा अटका हुआ काम जिसे हम कंप्यूटर में करने के लिए उसका इंतज़ार करते रहते थे वो अब स्मार्टफ़ोन के जरिये ही सफलतापूर्वक हो जाता है …इससे हमको कई नुक्सान भी हुए और कई फायदे भी लेकिन इसमें फायदा सबसे भारी है …
जिस प्रकार लोग अपना कीमती वक्त बचाना चाहते है और अपने काम को सफल करना चाहते है ठीक उसके लिए ही इन दिनों मार्किट में एक से बढ़कर एक तकनीक आ चुकी है और इनमे से जिसकी हम आज बात करने वाले है वो है पॉवरबैंक यह एक ऐसा जरिया है जिससे हम अपने फ़ोन को कही भी, किसी भी वक़्त चार्ज कर सकते है ..पहले की तरह हमे घर जाकर चार्जर से चार्ज करने का इंतज़ार नही करना पड़ता है वैसे इसका दाम कम ही है अगर इसकी सुविधा को देखा जाए तो ….पॉवर बैंक को बस हमे चार्ज करना पड़ता है और इसके बाद यह हमारे फ़ोन को कभी भी चार्ज कर सकता है चाहे हम कही भी क्यों ना हो …
अगर आप भी इसकी सुविधा से प्रसन्न हो कर पॉवर बैंक लेने जा रहे है तो जरा ठहर जाइए क्योकि आज हम आपको ऐसी बातें बताने वाले है जो आपको अच्छे और सही पॉवरबैंक लेने में मदद करेंगी तो आइये जानते है उन बातो के बारे में जिसे लेते वक़्त आपको ध्यान रखना चाहिए …
इन जरुरी बातों का ध्यान रखकर लेने जाए पॉवरबैंक :-
- जब भी आप कभी पॉवरबैंक लेने जाए तो आप ऐसे पॉवरबैंक की तलाश करे जो आपके फ़ोन की बैटरी जितना शक्तिशाली हो…
- आपके स्मार्टफ़ोन की बैटरी के आउटपुट वोल्टेज उस पॉवरबैंक की वोल्टेज से मेल खाने चाहिए तब ही वह पॉवरबैंक आपके फ़ोन के लायक है
- अगर आपके पास फ़ोन और टेबलेट दोनों है तो आप ऐसे पॉवरबैंक को लें जिसमे दो चार्जिंग पोर्ट की सुविधा हो …
- जब भी आप कभी पॉवरबैंक लेने जाए तो ऑटोकट वाले पॉवरबैंक को लें ऐसे में जब भी आप अपने फ़ोन को चार्ज में लगाओगे तो आपका स्मार्टफ़ोन आटोमेटिक इससे डिसकनेक्ट हो जाएगा ऐसे में आपके फ़ोन में ओवर चार्ज नही होगा
- अगर आप पॉवरबैंक की टेस्टिंग करना चाहते है तो आप एक Micro USB चार्जिंग का एक किट खरीद सकते है और इसे फ़ोन और पॉवरबैंक दोनों के बीच कनेक्ट करके पॉवबैंक की टेस्टिंग कर सकते है इससे आपको इसकी स्पीड और पॉवर का अंदाजा हो जाएगा
इन जरुरी बातों का ध्यान रखकर आप पॉवरबैंक लेने जायेंगे तो आपको अच्छे पॉवरबैंक की परख अच्छी तरह से हो जायेगी …उम्मीद करते है इस जानकारी से आपको काफी मदद मिलेगी…