नोकिया ने आज दिल्ली में एक लॉन्च इवेंट करके अपने तीन सबसे दमदार बजट स्मार्टफोन नोकिया 3, 5 और 6 लॉन्च कर दिया है। इन स्मार्टफोन्स का भारत में बेसब्री से इंतजार हो रहा था। लेकिन लगता है भारतीयों को इसका इंतजार थोड़ा और लम्बा करना होगा।
लॉन्च इवेंट में नोकिया ने बताया कि नोकिया 3 और 5 ऑफलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध होंगे, लेकिन नोकिया 6 सिर्फ और सिर्फ अमेज़न इंडिया की वेबसाइट से लिया जा सकेगा। इसकी पहली सेल का रजिस्ट्रेशन 14 जुलाई से होगा और जुलाई के आखिरी तक यह ग्राहकों के हाथ में आ जाएगा। वहीं नोकिया 3 और 5 हो सकता है कि जुलाई के पहले हफ्ते से ग्राहकों के लिए उपलब्ध हो जाएंगे।
चूंकि ये तीनों ही फोन एंड्रॉयड नोगेट 7.1.1 के साथ उपलब्ध होंगे और स्टॉक एंड्रॉयड होने की वजह से नोकिया ने रेगुलर अपडेट देने का भी वायदा किया है। आपको बता दें कि ये तीनों स्मार्टफोन 4G VoLTE को सपोर्ट करतें हैं। अब चलिए जरा इनके फीचर्स डिटेल से बता दें-
नोकिया 6:
- रजिस्ट्रेशन – 14 जुलाई
- कीमत – ₹14,999
- 5.5 इंच फूल HD स्क्रीन
- स्नैपड्रेगन 430
- 3GB रैम + 32 GB इंटरनल
- मेमोरी कार्ड क्षमता 128 GB
- 3000 MAH बैटरी
- 16MP रियर + 8MP फ्रंट कैमरा
- फ्रंट फिंगरप्रिंट स्कैनर
नोकिया 5:
- प्री-बुकिंग – 7 जुलाई
- कीमत – ₹12,899
- 5.2 इंच HD डिस्प्ले
- स्नैपड्रेगन 430
- 2GB रैम + 16 GB इंटरनल
- मेमोरी कार्ड क्षमता 128 GB
- 13MP रियर + 8MP फ्रंट कैमरा
- 3000 MAH बैटरी
- फ्रंट फिंगरप्रिंट स्कैनर
नोकिया 3:
- उपलब्ध ऑफलाइन – 16 जून
- कीमत – ₹9,499
- 5 इंच HD डिस्प्ले
- 1.3GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक 6737
- 16 GB इंटरनल मेमोरी + 2जीबी रैम
- मेमोरी कार्ड क्षमता 128 GB
- 8MP रियर + 8MP फ्रंट कैमरा
- 2650MAH बैटरी
चूंकि नोकिया को भारत में एक विश्वाशपात्र ब्रांड के रूप में देखा जाता है, लेकिन HMD ग्लोबल के नाम से देखतें हैं नोकिया अपनी वापसी कितनी बेहतर करता है।