स्लो इंटरनेट में भी फेसबुक मैसेज होगा फास्ट, फेसबुक ने लांच किया नया एप-

फेसबुक मैसेजिंग के लिए मैसेंजर एप का इस्तेमाल हम करते आ रहे हैं. लेकिन इसमें सबसे ज्यादा डाटा लगता है और साथ ही इंटरनेट स्लो होने पर मैसेज देरी से जाता है. इससे छुटकारा दिलाने के लिए फेसबुक ने अब मैसेंजर को आसान बना दिया है. जिससे कि आप बिना रूके धका धक मैसेज भेज पाएंगे. साथ ही डाटा कम लगेगा और स्पेश भी काफी कम लगेगा.

 

जानकारी के अनुसार फेसबुक ने कुछ महीने पहले अपने मैसेंजर ऐप का लाइट वर्ज़न पेश किया था. अब मैसेंजर लाइट को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. यह ऐप अब भारत में एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए गूगल प्ले पर उपलब्ध है. फेसबुक लाइट ऐप की तरह मैसेंजर लाइट को भी पुराने और सस्ते हैंडसेट के लिए बनाया गया है.

 

क्यों होगा खास-

-रैम में ज्यादा जगह नहीं होती है, इसलिए आपको कम से कम स्पेश में यह एप मिलेगा.

-पुराना मैसेंजर इससे कई गुना ज्यादा स्पेश लेता है, जिससे कि काफी दिक्कत होता है. लेकिन इसमें यह समस्या नहीं होगी.

-स्लो इंटरनेट होने पर मैसेज भेजने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा क्योंकि स्लो इंटरनेट होने पर भी इससे जल्द ही मैसेज चला जाएगा.

-कम स्पेश में लगभग सेम फीचर्स रहेंगे.

 

Messenger Lite ऐप-

Messenger Lite ऐप 10 एमबी का है. जबकि पुराने के साथ तुलना की जाए तो मैसेंजर एंड्रॉयड ऐप 40 एमबी का है. और आईओएस प्लेटफॉर्म पर यह 300 एमबी का है. परंतु दुख की बात है कि फेसबुक लाइट की तरह मैसेंजर लाइट को आईफोन यूज़र के लिए उपलब्ध नहीं कराया गया है.

यहां से करे Messenger Lite ऐप डाउनलोड-

-गूगल प्ले स्टोर में जाएं.

-टाइप करें Messenger Lite ऐप.

-ध्यान रहे कि लाइट एप ही इंस्टॉल करें क्योंकि इस नाम से दुसरा एप भी वहां पर मिलेगा.

डायरेक्ट डाउनलोड के लिए यहां क्लिक करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.