जिओ ने आज अपनी एनुअल जनरल मीटिंग में जिओ का स्मार्ट फीचर फोन लांच कर दिया है। जिओ ने अपने इस फीचर फ़ोन का नाम जिओफ़ोन रखा है। 15 अगस्त से डिजिटल फ्रीडम प्लान के तहत जिओ फ़ोन यूजर को अनलिमिटेड फ्री डाटा सपोर्ट मिलेगा। जिओफ़ोन की कीमत मात्र ₹0 है। जी हाँ, यह एक मुफ्त फ़ोन है।
इसके लिए आपको जीओ स्टोर पर ₹1500 की सिक्योरिटी मनी जमा करनी होगी, जो 36 महीनों के बाद वापस कर दी जाएगी और आपका फोन मुफ्त हो जायेगा। यह फ़ोन 15 अगस्त से फ्रेंडली ट्रायल के लिए उपलब्ध होगा। 24 अगस्त से आप इस फ़ोन की प्री-बुकिंग कर पाएंगे और सितम्बर से यह रजिस्टर्ड यूजर्स को मिलना शुरू हो जायेगा।
जिओफ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स:
- अल्फा-न्यूमेरिक की
- वॉइस कमांड सपोर्ट
- गूगल असिस्टेंट लाइक वॉइस सर्च
- जिओ प्री-लोडेड एप्प्स: जिओ म्यूजिक, जिओ सिनेमा, इत्यादि
- पावरफुल स्पीकर
- इमरजेंसी SMS विद लोकेशन सपोर्ट (सुरक्षा के लिए)
- डिजिटल पेमेंट सपोर्ट
जिओफ़ोन टैरिफ:
जीओफ़ोन यूजर्स के लिए अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स मुफ्त हैं, लेकिन अनलिमिटेड डाटा के लिए यूजर्स को तीन प्लान्स दिए गए हैं और यह प्लान सिर्फ और सिर्फ जिओफ़ोन यूजर्स के लिए ही उपलब्ध हैं। ₹153 में 28 दिन, ₹24 में 2 दिन और ₹54 में 7 दिन के लिए अनलिमिटेड इंटरनेट मिलेगा। इसके अलावा आप अपने घर की टीवी में जिओ नेट से वीडियो देखना चाहतें हैं, तो आप जिओफ़ोन केबल टीवी प्लान भी ले सकतें हैं। इस जिओ टीवी केबल प्लान की कीमत ₹309 रखी गयी है।
My jio app se kaise booking kare
Nice offar