इन दिनों सोशल मीडिया लोगो के लिए एक ऐसी अनोखी जगह बन चुकी है जहा लोग अपने पल पल की खबर भी लोगो के सामने पेश करते रहते है और कई ऐसे न्यूज़ से आये दिन परिचित होते रहते है जो कभी-कभी लोगो को प्रभावित कर देती है तो कभी-कभी लोगो के ऊपर बुरा असर छोड जाती है ..यही नहीं बल्कि कई ऐसी वजह है जिसके वजह से लोग सोशल मीडिया के दिन-ब-दिन आदि होते चले जा रहे है …
जिस तरह इन दिनों फेसबुक लोगो की आदत बन चूका है ठीक उसी तरह एक ऐसा एप्प जो हर किसी स्मार्टफ़ोन यूजर्स के फ़ोन पर मौजूद है …जी हाँ हम जिस एप्प की बात कर रहे है वो व्ह्ट्सएप्प है यह एक ऐसा एप्प है जिसे यूज़ करना सभी जानते है और व्हात्सएप्प अपने यूजर्स के हफ्ते या फिर महीनो में एक से बढ़कर एक अपडेट सामने लाते रहता है और इस बार वाट्सएप्प ने iOS यूज़र्स के लिए एक बेहतरीन फीचर को ऐड किया है जिसके बारे में हम आपको अपनी इस पोस्ट में बताने वाले है…. तो आइये जानते है उस वाट्सएप्प के नए फीचर के बारे में
iOS यूज़र्स के लिए यह फीचर है शानदार :-
जैसे की हर बार यह देखा जाता है की व्हाट्सएप्प अपने यूजर्स के लिए एक से बढ़ कर एक अपडेट सामने लाता रहता है और अक्सर यह एंड्राइड यूजर्स के लिए देखा जाता है लेकिन इस बार व्हाट्सएप्प ने iOS यूज़र्स के लिए बेहद ही बढ़िया फीचर शामिल किया है वो है नाईटमोड फीचर यह एक ऐसा नया फीचर है जिसका मजा iOS यूज़र्स उठा सकेंगे …
नाईटमोड फीचर की खासियत :-
नाईटमोड फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को अपने वाट्सएप्प को ओपन करना होगा इसके बाद उनको राईट साइड में एक चाँद वाला आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना होगा …जैसे ही यूजर्स इस पर क्लिक करेगे यह आइकॉन पिला रंग का हो जाएगा यह मोड एक ऐसा मोड होगा जहा फ़्लैश का उपयोग करना मुश्किल है यह मोड सेल्फी कैमरा में भी काम करेगा …जैसे की इस नए फीचर में यह देखने को मिल रहा है की वाट्सएप्प ने कैमरे के ऊपर ही इस फीचर को शामिल किया है …
वैसे जानकारी के लिए आपको बता दे की नाईटमोड फीचर केवल iOS यूज़र्स के लिए ही है बाद में इसे एंड्राइड यूजर्स भी इस्तेमाल कर सकेंगे और नाईटमोड फीचर इन्स्ताग्राम पर पहले से ही मौजूद है जिसे व्हाट्सएप्प ने अलग तरीके से पेश किया है
badhiya article or badhiya tarike se bataya gay hai.