दोस्तों, आये दिन स्मार्टफोन्स के लिए कोई न कोई नया सोशल मीडिया मैसेंजर आतें ही रहतें हैं, इसी दौड़ में माइक्रोसॉफ्ट ने भी सोशल मीडिया मैसेंजर निकाल दिया है। यह व्हाट्सप्प के तो कई फीचर्स लिए हुए है ही साथ ही साथ इसमें लिंक्डइन के जैसी जॉब पोस्ट्स का भी विकल्प है। आपको बता दें कि हाईक के बाद यह दूसरा भारतीय मैसेंजर हैं।
काइज़ाला के स्मार्ट एक्शन्स:
- अनाउंसमेंट
- चेक लिस्ट (टू-डु लिस्ट)
- जॉब पोस्ट
- मिलने के प्लान्स बनाना आसान
- फोटो की लोकेशन के साथ शेयरिंग
- लाइव लोकेशन
- पोल्स का इस्तेमाल (सुझाव जानने के लिए)
- रिक्वेस्ट/शेयर लोकेशन
- बिल और खर्चे की शेयरिंग रसीद बनाना आसान
- सर्वे (जिसमे एक से ज्यादा सवाल एक साथ इस्तेमाल कर सकतें हैं)
इसके अलावा आप इसे अपने माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट और लिंक्डइन अकाउंट से भी जोड़ सकतें हैं। अभी चूँकि यह एप्प न्य है लेकिन फिर भी इसके डिस्कवर सेक्शन में आपको आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू और रिपब्लिक टीवी को सब्सक्राइब करने का भी विकल्प मिलता है, जिन्हे आप अपनी शिकायतें या कोई खबर आसानी से भेज सकतें हैं।
इस एप्प को डाउनलोड करने के लिए Microsoft Kaizala पर क्लिक करें या फिर आप चाहें तो इस नाम से इसे गूगल प्ले स्टोर पर भी सर्च करके डाउनलोड कर सकतें हैं। चूँकि यह एप्प अभी अपनी शुरूआती दौर में है तो अपडेट के माध्यम से आपको नए फीचर्स मिलते रहेंगे। अभी इस एप्प में वीडियो और वॉइस कालिंग जैसे फीचर्स तो नहीं है, लेकिन इसमें कई ऐसे फीचर्स हैं, जो आपने किसी और मैसेजिंग एप्प में नहीं देखा होगा।
इस एप्प को इस्तेमाल करें और अपने सुझाव हमें देना न भूलें। आशा करता हूँ यह जानकारी आपके काम आये।