जमाना अब पहले के जैसे नहीं रहा ..और अब हम बहुत आगे आ चुके है ठीक उसी प्रकार हम अपने आस पास बहुत बदलाव देख रहे है और कोई भी चीज़ अब पहले की तरह नहीं रही है इसका केवल और केवल असली जड़ लोगो में बदलाव और उसके साथ साथ हमारे बीच के वातावरण का ..लेकिन आप यह सोच रहे होंगे की हम बदलाव की बात क्यों कर रहे है …
जैसे की हम आपको अपनी पिछली कुछ पोस्ट्स में यह बता चुके है की स्मार्टफ़ोन आजकल लोगो की सबसे बड़ी जरुरत बन चुकी है और कोई भी इंसान इसके बगैर नहीं रहना चाहता है क्युकी इसके जरिये हमारे सारे काम बहुत आसानी से किये जा सकते है..पहले की तरह हमे किसी कैफ़े या फिर किसी शॉप में जाने की जरुरत नहीं होती है क्युकी हम अपना काम अब केवल घर बैठा व चलते फिरते पूरा कर लेते है और हमे पता भी नहीं चलता
जैसे की सभी एंड्राइड यूजर हो चुके है और सभी को यह बात बहुत अच्छी तरह से पता है की एंड्राइड अपने वेर्जन पर ही काम करता है जैसे लॉलीपॉप, किट-कैट आदि लेकिन इसी के साथ एंड्राइड का नया वेर्जन आ चूका है जिसका नाम ओरियो है जो एकदम ख़ास फीचर्स के साथ आया हुआ है तो आइये जानते है इसकी ख़ास बात क्या क्या है
एंड्राइड Oreo 8.0 की यह है सबसे ख़ास बात :-
यह वेर्जन आने वाले स्मार्टफ़ोन्स में मिलेगा जो की लोग इसका बहुत बेसब्री से चलाने का वेट करेंगे और क्या पता आपको इसकी खासियत जानने के बाद इस कतार में आप भी मौजूद हो ..यह है इसके नए वर्जन की खासियत
- यूज़र्स इस वर्जन के साथ अपने फ़ोन में किसी भी थर्ड पार्टी एप्प को आसानी से इनस्टॉल करेंगे .जिसे प्रकार Unknown एप्प को इनस्टॉल करने के लिए अभी का वर्जन कई बार आपको राइट्स नही देता है और आपको अलर्ट करता है जिसे आपको Unknown source को चालु करना होता है
- बैटरी का सबसे अच्छा विकल्प इसमें मौजूद होगा यानी जब तक आप किसी एप्प को खुद से चालु कर इस्तेमाल नहीं करेंगे तब तक यह बेकग्राउंड में भी बंद रहेगा जिससे आपको बैटरी बचेगी
- यूज़र किसी भी एप्प को केवल उसके लिंक के जरिये जा कर इस्तेमाल कर सकेंगे यानी उनको उन एप्प्स को डाउनलोड करने की जरुरत नहीं होगी खैर आगे देखने वाली बात होगी वैसे जानकारी के लिए आपको बता दें यह सभी एप्प्स पर लागू नहीं होगा
- आप फेसबुक या व्हाट्सएप्प को चालु करके भी विडियो प्ले कर सकते है जो की आपके छोटे से बॉक्स में विडिओ दिखाई देगी और आप अपना काम भी आसानी से करते हुए वीडियोस का मजा ले सकते हो
तो दोस्तों उम्मीद करते है यह एंड्राइड Oreo 8.0 का नया अपडेट आपको पसंद आया होगा और आप इसे चलाने के लिये उत्सुक होंगे ..खबरों की माने तो यह वर्जन नए फ़ोन्स के साथ बहुत जल्द आने वाला है