जिओफोन को लेकर लोगो में काफी उत्साह है और यही कारण है कि दो दिन के अंदर लोगों ने ₹500-₹500 दे कर लगभग 40 लाख जिओफोन बुक कर लिए। लेकिन, उतने अत्याधुनिक फीचर होने के बाद भी जिओफोन में जो सबसे बड़ी कमी है, वो है एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम की अनुपस्थिति। और इसी कमी को पूरा करता है, स्वाइप का निओ पावर स्मार्टफोन इस फ़ोन के फीचर्स और कीमत इसे और भी शानदार बना देते हैं।
स्वाइप निओ पावर के स्मार्ट फीचर्स:
- 4 इंच का 800*400 WVGA डिस्प्ले
- 5MP बैक कैमरा और 2MP फ्रंट कैमरा
- 512MB रैम
- 4GB इंटरनल मेमोरी
- 32GB तक मेमोरी कार्ड सपोर्ट
- 2500mAH बैटरी
- एंड्राइड 6.0 मार्शमैलौ
- 3 कलर वैरिएंट: ब्लैक, ग्रे, गोल्ड।
यह फ़ोन आपको 1 साल की वारंटी के साथ भारत के सभी लीडिंग ऑनलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध मिलेगा। जिओफोन में व्हाट्सप्प की अनुपस्थिति कई ग्राहकों को मायूस कर रही है, ऐसे में यह फ़ोन आपके लिए एक बेहतर विकल्प बन सकता है। फोन की कीमत ₹2,999 है।