जियो 4जी फोन को खरीदने के लिए लोग काफी बेताब हो रहे हैं. इसकी बुकिंग 24 अगस्त से शुरू हो रही है. इसको ऑनलाइन बुक करने के साथ-साथ आप चाहे तो मोबाइल से मैसेज भेज कर भी बुक कर सकते हैं. इसके लिए कंपनी की ओर एक नंबर जारी किया गया है. ऐसा मानना है कि कंपनी सबसे सस्ता 4जी फोन दे रही है. इससे सस्ता आपको नहीं मिल पाएगा.
इस फोन की बुकिंग करने के लिए आपको जियो की वेबसाइट पर जाना होगा लेकिन ऐसा भी हो सकता है कि वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक होने के कारण या अन्य किसी दिक्कत से आप बुक ना कर पाओ तो फिर आपके लिए मैसेज वाला जरिया सबसे बेहतर साबित होगा. इसके लिए हालाकि आपको कुछ पैसे देने पड़ सकते हैं जो कि आपके मेन अकाउंट बैलेंस से कटेगा. लेकिन एसएमएस के जरिए आप फटाक से बुक कर सकते हैं. इसको बुक करने के लिए आपको ज्यादा मशक्कत करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.
एसएमएस के जरिए बुक करने के ट्रिक-
मैसेज के जरिए जियो 4जी फोन को बुक करने के लिए आपको कुछ जानकारी इकट्ठा करनी होगी जो कि आपको आसानी से मिल जाएगी. तो आइए जानते हैं उनके बारे में-
- अपने मोबाइल नंबर के मेन अकाउंट बैलेंस को चेक कर लें.
- यदि बैलेंस नहीं है तो रिचार्ज करा लें ताकि पैसे काटने की स्थिति में आपको दिक्कत ना झेलना पड़े.
- अपने एरिया का पिन कोड नंबर याद रखें.
- इसके साथ ही आपके नजदीकी जियो स्टोर का कोड चाहिए.
Read it also- धोखा ना खाएं! जियो 4जी ‘फ्री’ फोन की बुकिंग करने से पहले इन जानकारियों को जानें
ऐसे करें एसएमएस के जरिए बुकिंग-
उपरोक्त जानकारी को इकट्ठा करने के बाद आप आसानी से ऐसे जियो 4जी फोन की बुकिंग कर सकते हैं.
- अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स को खोलें.
- JP लिखकर स्पेश दें.
- इसके बाद एरिया का पिन कोड.
- फिर लास्ट में नजदीकी जियो स्टोर का कोड लिखे.
- इसके बाद आपको 7021170211 पर सेंड करना होगा.
9547422891