जैसे की समय की गुणवता को देखते हुए लोगो में काफी बदलाव देखने को मिल रहे है और यही एक कारण रहा है की इन दिनों मार्किट में यानी हर किसी क्षेत्र में नया पन देखने को मिल रहा है और इसी के साथ साथ लोगो के बदलाव को काफी आगे तक ले जाने का प्लान है ..यानी अगर सीधी सीधी बात की जाए तो कह सकते है की आने वाले दिनों में कई ऐसी टेक्नोलोजी आ सकती है जिससे पूरा देश बदल जाएगा
जैसे की हम आपको हर वक़्त कुछ न कुछ नई जानकारी से परिचित कराते रहते है ठीक उसी प्रकार हम इस बार भी आपके लिए ऐसी ही कुछ रोचक जानकारी लाये है जिससे आपकी तकलीफ काफी हद तक कम हो जायेगी
कई बार हमारे साथ यह होता है की हम जिस शहर में रहते है वह कई अनेक पेट्रोल पंप होते है ठीक उसी प्रकार इनके अनेक होने से इनके दाम में भी काफी बदलव होते है याने जैसे की कंपनियों में …हम कई बार इंडियन ऑइल, भारत पेट्रोलियम व हिन्दुस्तान पेट्रोलियम आदि का पेट्रोल अपने वहानो में भरते है लेकिन कई बार इनके दामो में काफी बदलाव देखने को मिलते है और इन्ही दामो को अगर हम देखना चाहते है तो हमे कही जाने की जरुरत नहीं और हमे आसानी से यह पता चल सकता है की कौनसे पेट्रोलियम का पेट्रोल व डीजल ज्यादा सस्ता है
इसके लिए आपको हम एक ऐसे एप्प के बारे में बताने जा रहे है जिसके जरीये आप मिनटों में अपने शहर के किसी भी पेट्रोल पंप का पता कर सकते है साथ ही आप वहाँ का आसानी से रेट भी जान सकते है तो आइये जानते है इस एप्प के बारे में ..
पेट्रोल व डीजल के दाम बताने वाले एप्प का ऐसे करे इस्तेमाल :-
- यह एप्प आपको बेहद ही आसानी से आपके फ़ोन के प्ले-स्टोर में मिल जाएगा जिसका नाम है Oorja इसे डाउनलोड करे और इंस्टाल करे
- उसके बाद आप इस एप्प को ओपन कर ले …जैसे ही इस एप्प को आप ओपन करेंगे यह एप्प आपको अपनी लोकेशन ऑन करने को बोलेगा आप इसे चालु करले
- लोकेशन चालु करने के बाद यह एप्प कुछ देर के प्रोसेसिंग करेगा और आपके शहर के नाम के साथ साथ यह सभी कम्पनी के पेट्रोलियम के दाम शो कर देगा …
तो दोस्तों उम्मीद करते है यह एप्प आपको काफी पसंद आएगा और आपकी इस दाम को जानने की परेशानी को दूर करेगा