जैसे की सभी लोग अब स्मार्टफ़ोन के आदि हो चुके है और अपने फ़ोन को सबसे सेफ रखना चाहते है उसी प्रकार अपने चीजों जैसे फाइल्स, फोटोज को प्राइवेट रखना चाहते है जिसके लिए वो कई एप्प लॉक एप्प्स इस्तेमाल करते है लेकिन उससे पहले भी सबसे पहले पासवर्ड उनके स्क्रीन पर लगा होता है जो कई बार खुल जाता है
हमारे और आपके साथ कई बार ऐसा होता होगा की हम अपने स्क्रीन का पासवर्ड रिलेटिव्स या फिर कोई फ्रेंड के सामने खोलते है और इसी के चलते वो उस पासवर्ड को देख लेते है और उनको हमारे फ़ोन का पासवर्ड पता चल जाता है जिससे कई बार वो हमारे फ़ोन को अकेले में खोल सकते है और प्राइवेसी को देख सकते है लेकिन अब से ऐसा बिलकुल नहीं होने वाला है क्युकी आज हम आपको एक ऐसे एप्प के बारे में बताने जा रहे है ..जिसके चलते अगर आपने अपने पासवर्ड को किसी के सामने खोल भी लिया तो उसके बाद वो तुरंत बदल जाएगा यानी आप अपने पासवर्ड को अपने चुने हुए निर्धारित समय तक इस्तेमाल कर सकते है…. तो आइये जानते है इस एप्प को इस्तेमाल कैसे करना है
ऐसे लगाये अपने फ़ोन पर Screen lock :-
- सबसे पहले आप अपने फ़ोन के प्ले-स्टोर में जाए और वहाँ screen lock time एप्प को डाउनलोड करे
- इसके बाद इस एप्प को ओपन करे इसमें आपको स्टार्ट पर क्लिक करना है
- इसके बाद आप अपना पिन ऐसे सेट करे जैसे उदाहरण अगर आपके फ़ोन पर जितना भी टाइमिंग दिखा रहा होगा वही आपका पासवर्ड होगा … आप 12-h time Pin पर क्लिक करे और आगे बढे
- यानि अगर आप अपने फ़ोन पर 11:35 हो रहा है तो आपका पासवर्ड ही यही हो जाएगा ऐसे में आप किसी के भी सामने इसका पासवर्ड खोल सकते है किसी को इसका जरा सा भी पता नहीं चलेगा …
इसी प्रकार आप इस एप्प के जरिये बहुत से प्रकार के lock लगा सकते है जैसे टाइम को +2 मिनट बढ़ा कर या फिर डेट को आगे पीछे कर के ….हमने आपको सबसे सरल मेथड बताया हुआ है आप अपने तरीके से इसको चला सकते है
hello sir
kya Hum Apne PayPal Account se Paisa Paytm me transfer kar sakte hai.
no