अब दुर्घटना को रोकेगी यह डिवाइस नहीं होगा कार एक्सीडेंट

जैसे-जैसे समय आगे निकलता जा रहा है ठीक वैसे ही साइंस तरक्की की ओर बढ़ते चले जा रही है …वैसे यह कहना अब दूर नही के आने वाले दिनों साइंस तरक्की की साड़ी हदे पार कर दे ..जिस प्रकार और जिस वक़्त हम आपको हम नई नई तकनीक से परिचय कराते है ठीक उसी प्रकार मार्किट में कई दस और ऐसे तकनीक आ जाते है ..यानी हमारे कहने का तात्पर्य और उद्देश्य यही है की आज के युग में कई हैरान करने वाली डिवाइस बहुत ही तेजी के साथ आ रही है

इस बार हम आपको एक ऐसी ख़ास तकनीक यानी एक ऐसी डिवाइस के बारे में बताने वाले है जिसके बारे में जानकर आप हैरान हो जायेंगे क्युकी यह एक ऐसी डिवाइस है जो कार चलाते वक़्त होनी वाली दुर्घटनाओ से बचाएगी …जो वाकई एक हैरत में दाल देने वाली बात है …तो आइये जानते है उस ख़ास डिवाइस के बारे में जिसके बारे में हम आपको आज बताने वाले है …

कार दुर्घटना से बचाएगी यह डिवाइस :-

जिस डिवाइस के बारे में हम बात कर रहे है उसका नाम Steer है यह एक ऐसी ख़ास तकनीक है जिसके जरिये कार के चलते होने वाले हादसे को रोके जा सकते है …सुनने में यह हैरान कर देने वाली बात है लेकिन वाकई में ऐसा है … यह डिवाइस को Vlad llyin ने बनाया है …असल में अगर देखा जाए तो पुरे विश्व भर में 60 फीसदी कार दुर्घटना केवल नींद के चलते होती है और इसी के चलते यह डिवाइस लोगो के लिए बेहद काम आ सकती है …

यह है इस डिवाइस की खासियत :

यह डिवाइस का नाम Steer है लेकिन इसे रिस्ट वार्न शॉकिंग डिवाइस बोला जा रहा है …कार चालाक को इस डिवाइस को घड़ी की तरह अपने हाँथ में पहनना होगा ..इसके बाद इसे ऑन करके कार चलाना होगा …अगर कार चालाक गाडी चालाते वक़्त सो जाता है या उसे झपकी लगती है तो यह डिवाइस चालाक की हार्टबीट व शरीर के पसीने को डिटेक्ट कर लेगा और तुरंत वाईब्रेट करेगा ..उसपर एक टाइमर होगा उसके पार करने के बाद भी असर नही पड़ा तो यह डिवाइस हल्का शॉक देगा जिससे कार चालाक उठ जाएगा और दुर्घटना होने से बाख जायेगी ..

इस डिवाइस के ऊपर रिसर्च किया गया तो पता चला की यह शॉक एक नार्मल शॉक होगा ..जिससे व्यक्ति के शरीर में कोई भी इसका बुरा असर नहीं पड़ेगा …जानकारी के मुताबिक़ इस डिवाइस को 230 डॉलर यानी 14,500 रुपये में बिक्री के लिए जल्द ही मार्किट में पेश किया जायेगा …

उम्मीद करते है दोस्तों इस डिवाइस के बारे में जानकार आपको हैरानी हुयी होगी …आगे भी ऐसी जानकारी के लिए हमारी साइटे से जुड़े रहे ..धन्यवाद

 

One Reply to “अब दुर्घटना को रोकेगी यह डिवाइस नहीं होगा कार एक्सीडेंट”

  1. बहुत ही बेहतरीन article लिखा है आपने। Share करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। 🙂 🙂

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.