जैसे की पहले जमाने की बात करे तो अभी के जमाने में काफी बदलाव आ चुके है और कई लोग बदल चुके है ..ठीक उसी प्रकार तकनीक भी पहले के जैसे नहीं रही और इसमें भी बेहद ही बदलाव हुए जैसा की हम और आप सभी जानते है ..पहले के समय में केवल PC यानी पर्सनल कंप्यूटर ही होता था जिसे लोग केवल एक जगह बैठ कर ही ईस्तेमाल कर पाते थे लेकिन आज के जमाने में लैपटॉप ने लोगो का काम बेहद ही आसान कर दिया …
लैपटॉप व कंप्यूटर होने के साथ साथ लोगो का कई काम अब केवल इन्टरनेट के जरिये होता है और उसमे से कई फाइल्स ऐसी रहती है जो आटोमेटिक डाउनलोड हो जाती है या फिर स्टोर हो जाती है ऐसी फाइल्स को Temp फाइल कहते है जो सामान्य तौर पर बिना इन्टरनेट के भी एक जगह एकत्रित हो जाती है …जिसके चलते हमारा लैपटॉप व कंप्यूटर हैंग हो जाता है …तो आज हम आपको बहुत ही और बेहद ही सरल टिप्स बताने वाले है जिसके जरिये आप अपने कंप्यूटर को हैंग होने से बचा सकते है…तो आइये जानते है की आपको उसके लिए क्या करना होगा
ऐसे करे अपने कंप्यूटर को फ़ास्ट और हटाये बेकार फाइल्स को :-
- सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर व लैपटॉप के डेस्कटॉप पर आजाये और विंडोज बटन को दबाए
- उसके बाद आप Run लिखकर सर्च करे
- जैसे ही Run का बॉक्स आये उसपर आप %temp% लिखे और Ok कर दें
- इसके बाद आपके सामने बहुत ही बेकार की फाइल्स आ जायेगी जिसको आपको डिलीट करना है ..और डिलीट करने के बाद इसे Recycle bin से भी डिलीट करना है
इतना करते ही आपका कंप्यूटर हैंग होना बंद हो जाएगा और आपका कंप्यूटर फ़ास्ट काम करने लगेगा ….हमने आपको यहाँ सबसे सरल उपाए बताया हुआ जिसे आप इस्तेमाल कर सकते है
very supr news sir
thanks