जियो के टेलिकॉम प्लान में घमासान चलने के बाद अब 4जी फोन की मारामारी चालू हो गई है. एयरटेल मात्र दो हजार रुपए में 4जी फोन लेकर आ रही है. जो कि दिवाली से पहले बाजार में उतार देगी. इसे लेकर काफी चर्चा चल रही है. अब देखना है कि जियो को टक्कर दे पाती है या नहीं. खैर जो भी हो लेकिन भारतीय ग्राहकों को इसका जमकर फायदा मिलेगा.
हालाकि जियो के बाद कई कंपनिया मार्केट में 4जी फोन उतार चुकी हैं, वहीं कई कंपनियां 4जी स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में जुटी हैं. मीडिया खबरों की मानें तो एयरटेल इस साल की दिवाली से पहले 4G स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है और इसकी कीमत जियोफोन से भी कम होगी. मतलब कि केवल दो हजार बताया जा रहा है. इतना ही नहीं कम दाम में कंपनी बेहतरीन फीचर्स भी देने का दावा कर रही है जो कि लोगों को पसंद आएगा और जियो को झटका लग सकता है. संभावना है कि इसके साथ ऑफर भी दिए जाएंगे लेकिन इसकी अग्रीम घोषणा नहीं की गई है.
Read it Also-धोखा ना खाएं! जियो 4जी ‘फ्री’ फोन की बुकिंग करने से पहले इन जानकारियों को जानें
फोन के खास फीचर्स-
- 4 इंच की डिस्प्ले.
- 1 जीबी रैम और क्वॉडकोर प्रोसेसर के साथ.
- फोन में फ्रंट और रियर कैमरा.
- फोन में 1500 एमएएच क बैटरी होगी.
बता दें कि कंपनी और मीडिया की खबरों के आधार पर जानकारी मुहैया कराई जा रही है. हो सकता है कि आगे चलकर रेट, फीचर्स या ऑफर्स में बदलाव. अगर बदलाव आता है तो हम आपको जानकारी देंगे. जुड़ें रहिए हमारे साथ और सरल सहज अपनी भाषा में पढ़िए हिंदी इंटरनेट की खबर…
2000 AERTEL4G