जैसे जैसे समय आगे आता जा रहा है ठीक वैसे ही समय के हिसाब से इन दिनों सभी चीजों में बदलाव देखने को मिल रहे है इस बार बहुत सी कंपनिया ऐसी है जिन्होंने कई ऐसे शानदार तकनीक को लोगो के बीच लाया हुआ है जिसके बारे में बारे में लोग जानकर दंग रह गये है ठीक इस बार ऐसे ही कुछ जानकारी आपको हम इस पोस्ट के जरिये बताने वाले है
आज हम आपको ऐसे ख़ास तकनीक के बारे में बताने वाले है जिसके बारे में जानकर आपको काफी ख़ुशी होगी क्योंकि ऐसी ख़ास तकनीक आज के पहले कभी नहीं आई है इस तकनीक का नाम इन्स्टा 360 है जो एक कैमरा है जिसको आप और हम अपने स्मार्टफ़ोन से कनेक्ट करके बहुत आसानी से चला सकते है और कई ऐसी तस्वीरे खीच सकते है जिसको हम साधारण फ़ोन से नही खीचा जा सकता है ..तो आइये जानते है इस कैमके बारे में ..
यह है Insta360 one कैमरे की खासियत :-
- इस कैमरे को आप अपने फ़ोन के ब्लूटूथ से कनेक्ट कर सकते है और जिससे यह एक वायरलेस कैमरा बन जाता है
- इसके जरिये आप 360 डिग्री में फोटो और लाइव विडियो ले सकते है
- इस कैमरे में आप 128 जीबी तक की मेमोरी को एक्सपैंड कर सकते है
- इसको आप साधारण तरीके से इसको चार्ज कर सकते है और इसकी फोटो को HD ग्राफ़िक्स के साथ कैप्चर कर सकते है
- इस कैमरे में आप Auto, Cloudy, Sunny, Fluorescent, Incandescent मोड में फोटो को खीच सकते है
- इस कैमरे का वजन केवल 82 ग्राम का है जिससे आप सेल्फी भी HD में कैप्चर कर सकते है
- इस कैमरे की खासियत यह है की इसको अगर आप अपने फ़ोन के चार्जर पोर्ट में कनेक्ट करेंगे तो यह आटोमेटिक खुद चार्ज होते ही आपके लिए काम करना शुरू कर देगा
उम्मीद करते है यह कैमरा बहुत ही जल्दी मार्केट में आने वाला है जिसकी किमित लगभग 19,000 रुपये होगी ..