कंप्यूटर और लैपटॉप का होना आज के ज़माने में आम बात हो चुकी है और इसका इस्तेमाल भी उतने ही तेज़ी के साथ होने लगा है एक जामना था की हम पहले डब्बे वाले कंप्यूटर को चलाया करते थे लेकिन आज हम उसी कंप्यूटर को LED मी चला रहे है …जैसे की हम सभी यह बात अच्छी तरह से जानते है की यह भी एक फ़ोन की तरह ही और इसको आप बेहद ही सरलता के साथ इसको चला सकते है
आप सभी कंप्यूटर व लैपटॉप को चलाते तो होंगे ही लेकिन कई बार हमारे साथ यह होता है की हमारा कंप्यूटर व लैपटॉप अचानक से बंद हो जाता है और उसके बाद हम घबरा से जाते है और तुरंत मेकेनिक को बुलाते है लेकिन क्या आपने कभी इसके पीछे की जानकारी को जाने की कोशिस की है की आखिर वो वजह क्या रहती है जिसके वजह से हमारा कंप्यूटर व लैपटॉप अचानक से बंद हो जाता है तो आइये आज हम आपको उसी वजह के बारे में बताने वाले है जिसको जानने के बाद आप इसे सही तरीके से चला सकेंगे
इन वजहों से हो जाता है अचानक से कंप्यूटर व लैपटॉप बंद :-
-
बैटरी – battery
आपको यह बात जानकार हैरानी होगी की आज भी लोग अपने लैपटॉप को चलाने के लिए किसी का भी चार्जर यूज़ कर लेते है जो बिलकुल भी नहीं करना चाहिए …और कई बार हम अपने लैपटॉप में गेम खेलते है जिसके लिए हमको हाई पॉवर वाले चार्जर का इस्तेमाल करना होता है इसलिए अगर आप गेम खेलते है तो अपने ही चार्जर का इस्तेमाल करे व हाई पॉवर वाले चार्जर का इस्तेमाल करे
-
गर्म होने से – Overheating
कभी कभी हम अपने कंप्यूटर व लैपटॉप को जरुरत से ज्यादा इस्तेमाल कर लेते है जो बिलकुल भी नहीं करना चाहिए क्योकि आपका कंप्यूटर ज्यादा गर्म हो जाता है और बार बार बंद चालु होने लगता है ,अगर आप अपने कंप्यूटर व लैपटॉप को ज्यादा देर तक चलाना चाहते है तो ठंडी जगह पर रखकर चलाए..आप अगर AC वाले कमरे में इनका उपयोग करते है तो आपके कंप्यूटर में कभी भी कोई तकलीफ नहीं आयगी …
-
हार्डवेयर
कई बार हमारे साथ यह होता है की हमारा सिस्टम हार्डवेयर के कारण भी बंद चालू होने लगता है इसलिए अगर आपने किसी नए हार्डवेयर को अपने सिस्टम में शामिल किया है तो इसे हटा ले ..और आप अपने सिस्टम के CPU में फैन, मदरबोर्ड व रैम को अच्छी तरह जांच लें
-
एंटीवायरस का ना होना
आप यह बात अच्छी तरह से जानते है की हमारे कंप्यूटर व लैपटॉप में एंटीवायरस का होना बहुत ज्यादा जरुरी है क्योंकि इसके ना होने से हमारे सिस्टम में कई ऐसे खतरनाक वायरस आ जाते है जिससे सिस्टम सरवाइव नहीं कर पाता और अचानक से बंद होने लगता है
दोस्तों उम्मीद करते है हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको अच्छी लगी होगी …ऐसे ही हमारी साईट से जुड़े रहे
Useful information. Thanks for writing this post.