श्याओमी ने स्मार्टफोन/फैबललेट मी मैक्स लांच करने की घोषणा कर दिया है. जो कि सस्ती और मस्त फीचर वाली फोन बताई जा रही है. इसमें बेहतरीन फीचर जोड़े गए हैं जो कि खासियत बढ़ा देते हैं. इस फोन को ऑनलाइन खरीदा जा सकता है. लेकिन इससे पहले जान लें कि क्या यह आपके मनपसंद है.
श्याओमी ने स्मार्टफोन/फैबललेट मी मैक्स 2 को 4जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज वैरिएंट में भारत में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन की कीमत 12,999 रुपए रखी गई है. यह फोन बिकने के लिए 20 सितंबर से उपलब्ध होगा, इस फोन को अमेज़न इंडिया के साथ एमआईडॉटकॉम से और श्याओमी होम स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है. इसके लिए आपको इनके साथ जुड़कर अकाउंट बनाना होगा.
जानें इसकी खासियत-
- मी मैक्स 2 स्मार्टफोन फुल मेटल बॉडी डिज़ाइन है.
- इस फोन में 6.44 इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई है, जो कि 1080पिक्सल रेसोल्यूशन के साथ.
- इस फोन में एंड्रायड नॉगट पर आधारित MIUI 8 दिया गया है. कंपनी की मानें तो यह MIUI 9 में अपग्रेड हो जाएगा.
- इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर है.
- फोन में 4जीबी रैम. यह 32जीबी और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट में आता है.
कैमरे की खासियत-
कैमरा ऑप्टिक्स इस स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो कि f/2.2 अपर्चर और फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस, डूअल LED फ़्लैश के साथ दिया है. इस फोन से 4K रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है. इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है.