स्टेट बैंक ऑफ इंडिया नोटबंदी के बाद खाता में मिनिमम बैलेंस रखने के नियम को लेकर विवादों में घिरा. इसे लेकर विरोध भी हुआ लेकिन नियम बरकरार रहा. लेकिन एसबीआई ने न्यूनतम बैलेंस रखने के नियम में बड़ी हेरफेर की है जो कि हमें जान लेना चाहिए. मतलब कि आखिरकार बैंक ने खाताधारकों का दर्द समझा और थोड़ी राहत दी है.
पढ़ लें खबर-
अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के खाताधारक है. यदि आपका खाता मेट्रो शहर का है तो आपके लिए अच्छी खबर है. एसबीआई बैंक ने सेविंग्स एकाउंट के लिए न्यूनतम बैलेंस घटा दिया है. पहले नियम के अनुसार आपको अपने खाता में न्यूनतम बैलेंस 5,000 रुपए रखना था लेकिन उसे अब घटाकर 3,000 रुपए कर दिया गया है. इतना ही नहीं इसके अलावा एसबीआई ने न्यूनतम बैलेंस मेंटेन ना करने पर जुर्माना भी घटा दिया है. बैंक ने बयान में कहा कि संशोधित सीमा अनिवार्यता और शुल्क अक्टूबर से लागू होंगे.
एसबीआई द्वारा जारी फोटो देखें-
बता दें कि इस साल अप्रैल में एसबीआई ने पांच साल बाद नए सिरे से न्यूनतम मासिक शेष और शुल्कों को फिर से लागू किया था. महानगरों के लिए मिनिमम बैलेंस सीमा 5,000 रुपये रखी गई थी, वहीं शहरी शाखाओं के लिए यह सीमा 3,000 और अर्धशहरी शाखाओं के लिए 2,000 रुपये व ग्रामीण शाखाओं के लिए 1,000 रुपये रखी गई थी.
very good information.It’s related to everyone.
Thanks for sharing