जैसे की इन दिनों हमे इन्टरनेट का इस्तेमाल करने वाले लोगो की संख्या देखने को बहुत ही ज्यादा मिल रही है क्योंकि आज के जमाने में इन्टरनेट हर घर में मौजूद है और सभी लोग इसका इस्तेमाल कंप्यूटर व लैपटॉप से कम बल्कि स्मार्टफ़ोन से ज्यादा करते है …
जैसे की आप और हम इन्टरनेट में सर्फिंग के साथ साथ बहुत सी चीज़े डाउनलोड करते है जैसे की फाइल्स, वीडियोस या फिर कोई गाना …लेकिन हम इसे डाउनलोड तो कर लेते है लेकिन कई बार ऐसा होता है की इन्हें डाउनलोड करते वक़्त हमारे फ़ोन्स व कंप्यूटर में बहुत से ऐसे घातक वायरस आ जाते है जो हमारे फ़ोन व कंप्यूटर को काफी नुक्सान पहुचाते है और इसी वजह से हमारा डिवाइस स्लो हो जाता है …लेकिन आज हम आपको ऐसी ख़ास ट्रिक बताएँगे जिससे आप किसी भी चीज़ को स्कैन करके डाउनलोड कर सकते है ..तो आइये जानते है उस ख़ास ट्रिक को ..
इस तरह करे किसी भी फाइल्स व लिंक को स्कैन :-
- सबसे पहले आपको VirusTotal.com में जाना है
- इसके बाद आपके सामने एक पेज आ जायेगा
- इसमें अपने हिसाब से किसी फाइल्स को अपलोड करके स्कैन कर सकते है या फिर आप किसी भी डाउनलोड URL को डालकार इसे स्कैन कर सकते है
- हमने यहाँ उदाहरण के तौर पर URL को स्कैन कर के पेस्ट किया हुआ है और यह फोटो में Analysis in Process है इसका मतलब लिंक स्कैन हो रही है
- इसके बाद आप देखेंगे की 40 से 50 सॉफ्टवेयर इसे एक ही टाइम पर स्कैन करते है और आपको रिजल्ट देते है ..ऐसे में आप किसी भी लिंक को स्कैन करके इसे बिना किसी वायरस के डाउनलोड कर सकते है
उम्मीद करते है दोस्तों हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसी प्रकार से आप किसी भी लिंक को स्कैन करके इसे डाउनलोड कर सकते है …