स्मार्टफ़ोन आज के युग का सबसे बेहतरीन तकनीक है जो आजकल सभी लोग के पास मौजूद है …यह आज के युग का सबसे प्रचलित तकनीक है जो अब पहले के साधारण फ़ोन से बिलकुल ही अलग है क्योकि इसके जरिये अब वो सारे काम मुमकिन है जिसके लिए हमे कंप्यूटर या लैपटॉप की जरुरत पडती थी ..लेकिन अब ऐसा नहीं है हम सभी काम को इसके जरिये बेहद ही आसानी से कर सकते है
जैसे की आप कही सफ़र में है या फिर कही ऐसे जगह है जहाँ पर आपके स्मार्टफ़ोन को चार्ज नही किया जा सकता है और ऐसे में आपके फोन को भी चालु रहना बहुत जरुरी है ..इसके लिए आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताएँगे जिसके जरिये आप अपने फ़ोन को बैटरी कम होने के बावजूद भी चालु रख सकते है .. तो आइये जानते है उन टिप्स के बारे में …
इन तरीको को अपनाकर रख सकते है ज्यादा समय तक अपना फ़ोन चालु :-
-
फ़ोन को जरुरत पड़ने पर ही चेक करे
जैसे की कई बार हमारे साथ यह होता है की हमे पता तो होता है की हमारे फ़ोन में बैटरी कम है लेकिन उसके बावजूद भी हम अपने फ़ोन को बार बार चेक करते रहते है की कही हमारा फ़ोन बंद तो नहीं हुआ ऐसे करने पर बार बार आप अपने फ़ोन की बैटरी को और कम कर देते है इसलिए आप जरुरत पड़ने पर ही अपने को चेक करे ..
-
डाटा, वाई-फाई को बंद रखे
जैसे की आज भी बहुत से लोगो यह बात नहीं पता है की जब भी आप अपने फ़ोन में डाटा, वाई-फाई ऑन रखते है तो आपके फ़ोन की बैटरी उतने ही दो गुने तेजी से उतरती है …लेकिन अगर आपके फ़ोन को ज्यादा देर तक ऑन रखना चाहते है तो आप अपने फ़ोन का डाटा और वाई-फाई को बंद कर दें
-
लाइव चीजो को ना छेड़े
अगर आप बोर हो रहे है तो आप अपने फ़ोन में मौजूदा गाने और गेम्स को ही खेले ..और आप ऑनलाइन लाइव जाके किसी गाने या फिर गेम्स को ना खेले ऐसे में आपके फ़ोन की बैटरी बहुत ही जल्दी खत्म होती है इसलिए आप इन्टरनेट में लाइव जाके किसी भी चीज़ को चालू ना करे
-
डिस्प्ले लाइट
आप अपने फ़ोन की डिस्प्ले लाइट को कम में रखे जिसको हम अंग्रेजी में brightness बोलते है क्युकी यह एक ऐसी चीज़ है जो आपके बैटरी को जल्दी खत्म करने में बहुत ही अहम भूमिका निभाती है ..इसलिए जब भी आपके फ़ोन की बैटरी कम रहे तो आप इसे बहुत ही लो करके चलाए
-
फ्लाइट मोड का इस्तेमाल करे
आपने देखा होगा की आपके फ़ोन में फ्लाइट मोड रहता है लेकिन आपको बता दे की आज भी 40 फीसदी स्मार्टफ़ोन यूजर्स को नहीं पता की यह आखिर होता है क्या लेकिन हम आपको बता दे की यह बहुत ही बढ़िया मोड है जो आपके फ़ोन की बैटरी लाइफ को बढाने में भी मदद करता है ..इसके ऑन होते ही आप अपनी मर्जी से कुछ नहीं कर सकते यानि यह आपके फ़ोन में बिन मतलब के रनिंग एप्प्स को रोक देता है और आपके फ़ोन की बैटरी को बचाता है लेकिन इस मोड को ऑन करके आप फ़ोन में बात नहीं कर सकते और अटेंड नहीं कर सकते है लेकिन बैटरी को बचा जरुर सकते है जिससे आपका फ़ोन ऑन रहे और सही समय में इसका आप यूज़ कर सके
इन तरीको को अपनाकर आप अपने फ़ोन को ज्यादा समय तक इस्तेमाल कर सकते है ..
VERY NICE