जैसे जैसे समय निकलता जा रहा है ठीक उसी प्रकार ने नई तकनीक मार्किट में दिखाई देती है …जैसे की हम सभी जानते है की इन दिनों मार्केट में एक से बढ़ कर एक यंत्र मौजूद है ..और आये दिन हमे कुछ न कुछ ऐसा नया देखने को मिलता है की हम खुद ही हक्के बक्के रह जाते है ..
इस बार भी हमे ऐसे ही कुछ नया देखने और सुनने को मिला है, अब तक आप और हम सभी एक ही स्क्रीन वाले फ़ोन का इस्तेमाल करते थे लेकिन अब सिर्फ इसी की ही कमी थी की अब मार्किट में एक कंपनी ने डबल डिस्प्ले वाले फ़ोन को मार्किट में ला चुकी है ..खैर ये बहुत सुनने में जितना मजेदार है उतना ही इसे चलाने में भी मजा आने वाला है ..तो आइये जानते है आखिर इस फ़ोन में और क्या क्या बातें है जो इसे बाकी फ़ोन्स से काफी अलग बनाती है ..खैर इसे सबसे अलग तो इसका डबल डिस्प्ले की ही क्वालिटी ही अलग बनाती है…
यह है डबल स्क्रीन वाला फ़ोन ..यह है खासियत :-
ZTE यानि चीन एक कम्पनी ने मार्केट में अपना एक अलग ही अनोखा फ़ोन लांच किया हुआ है जो दिखने में एक फ्लिपर फ़ोन की तरह है ..लेकिन इसमें बराबर की दो स्क्रीन दी हुयी है जिसमे यूजर इसका इस्तेमाल बहुत ही मजे के साथ करेंगे
- इस दो स्क्रीन वाले फ़ोन का नाम ZTE Axon M रखा गया है
- यह फ़ोन एंड्राइड बार बेस्ड है ..इसकी दोनों स्क्रीन 5.2 इंच की फुल एचडी स्क्रीन है
- इसमें Qualcomm Snapdragon प्रोसेस्सर दिया गया है
- साथ ही इस फ़ोन में 4 जीबी के रैम दी हुयी है
- इस फ़ोन 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जिसको आप रियर ..फ्रंट दोनों में ही इस्तेमाल कर सकते है
- इस फ़ोन में आप एक स्क्रीन में दूसरा काम और दूसरी स्क्रीन में दूसरा काम कर सकते है ..यानी यह पूरी तरह से मल्टीटास्किंग फ़ोन होगा
- इस फ़ोन गोरिल्ला ग्लास की फुल प्रोटेक्शन दी गयी है
तो दोस्तों यह फ़ोन बहुत ही जल्दी भारत में लांच होने वाला है ..लेकिन फ़िलहाल यह जापान, चीन और अमेरिका में इसकी बिक्री शुरू हो चुकी है और इसकी कीमत को दर्शाया नहीं गया है