आधार नंबर के साथ पीएफ अकाउंट को लिंक करने के लिए अब आपको ईपीएफओ कार्यालय जाने की जरूरत नहीं है. इसके लिए आपको ऑनलाइन घर बैठे आधार नंबर के साथ लिंक कर सकते हैं. प्रोविडेंट फंड यानि पीएफ अकाउंट को लेकर यूजर्स हमेशा असमंजस में रहते हैं. आपको बता दें, EPFO ने सब्सक्राइबर्स के लिए हाल ही में एक ऑनलाइन सुविधा पेश की है. इसके अंतर्गत यूजर्स अपने पीएफ अकाउंट को आधार से लिंक कर सकेंगे.
सरकार के निर्देशानुसार आजकल आधार को अपने अकाउंट, फोन नंबर आदि जरुरी अकाउंट्स से जोड़ना जरुरी हो गया है. यदि नहीं कराना चाहते हैं तो दिक्कत में पड़ सकते हैं. ऐसे में हम आपको पीएफ से आधार को कैसे लिंक किया जा सकता है, यहां देखिए-
ऐसे करें लिंक-
- पहला स्टेप – इसके लिए सबसे पहले EPFO वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाना होगा.
- दूसरा स्टेप- आपेन करने के बाद Online Services >> e-KYC Portal>> LINK UAN AADHAAR पर जाएं.
- तीसरा स्टेप- LINK UAN AADHAAR पर जाने के बाद अपने UAN नंबर और UAN अकाउंट से रजिस्टर्ड नंबर डालें.
- चौथा स्टेप- इसके बाद आपको आपके रजिस्टर्ड नंबर पर OTP आएगा. आपकी स्क्रीन पर OTP डालने के लिए बॉक्स होगा. उसमें OTP डालें और नीचे दिए गए आधार बॉक्स में अपना 12 डिजिट का आधार नंबर डालें.
- पांचवां स्टेप- इन सभी डिटेल्स को सबमिट करें. इसके बाद आपके सामने Proceed to OTP वेरिफिकेशन विकल्प आएगा. इस पर क्लिक कर दें.
- छठवां स्टेप- इसके बाद आपको एक बार फिर आधार डिटेल्स की वेरिफिकेशन के लिए अपने आधार से लिंक मोबाइल नंबर या मेल पर OTP जनरेट करना होगा.