नोकिया एक बार फिर से मार्केट में धमाल मचा रहा है. सारी कंपनियां 1-4जीबी रैम के साथ आई हैं तो वहीं नोकिया 4 व 6 जीबी रैम वाला स्मार्टफोन लांच कर दिया है. जो कि बाजार में काफी धूम मचा रही है. हालाकि नोकिया के प्रति विश्वसनीयता पहले से ही थी. मगर जमाने के साथ इसमें बदलाव कर और भी लोकप्रिय बना दिया गया है. आइए जानते हैं इसके 6जीबी रैम वाले फोन के बारे में…
फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया ब्रैंड का नया स्मार्टफोन लेकर आया है. नोकिया7 को पेश किया गया है. इसकी कीमत करीब 25,000 रुपये है. इसकी बिक्री 24 अक्टूबर से शुरू हो गई है. खबरों की मानें तो इसे जल्द ही भारत में भी पेश किया जा सकता है.
नोकिया 7 की खास बात-
- इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन के साथ 5.2 इंच का फुल-एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है.
- यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर और 4/6 जीबी रैम से लैस है.
- इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
- यह फोन एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर काम करता है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है.
कैमरा का कमाल-
फोटेग्राफी के लिए 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. वहीं 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है. इस फोन में ड्यूल साइट फीचर यानी बोथी फीचर इस्तेमाल करने की सुविधा मिलेगी.