बात केवल स्वदेशी उत्पाद की नहीं है और ना ही चाइनीज बहिष्कार की. परंपरा तो परंपरा होती है. हर त्योहार की खास पहचान होती है. हर त्योहार को मनाने का ढंग होता है जिससे कि परंपरा व संस्कृति बची रहती है. इन्हीं परंपरा से कई लोगों की रोजीरोटी भी जुड़ी होती है. तो फिर इतना सोचना क्यूं. 365 दिन एलईडी, चाइनीज या रंग-बिरंगी लाइट्स जलाना ही हैं तो एक दिन क्यूं ना हम और आप मिट्टी के दीए से घर को रोशन करें. क्यों ना हम कुछ खास करें जिससे देखने वालों को लगे कि वाकई आज हम पर्व-त्योहार मना रहे हैं. वरना हर दिन की तरह वही लाइट जलानी है और बिजली बिल बढ़ानी है तो फिर कोई बात नहीं.
वैसे हमारे कुछ मित्र कहते हैं कि हमारे शहर में मिट्टी के दीए नहीं मिलते हैं इसलिए हम जला नहीं पाते. वैसे दोस्तों के लिए एक जरिया डिजिटल इंडिया ने निकाला है. अब बहाना नहीं चलेगा. क्योंकि अब आप इन दीयों को ऑनलाइन खरीद सकते हैं. इनकी खरीददारी करनी उतनी ही आसान है जितना की कपड़ा, किताब, कोस्मेटिक्स आदि हम खरीदते हैं. बस आपको वेबसाइट पर जाना है और बुक करना है. फिर देखिए कैसे आपका घर दीयों से जगमगता है. वाकई में आपको पसंद भी आएगा. इतना ही नहीं आप चाहे तो अलग अलग प्रकार यानी कि डिजाइन के दीए खरीद सकते हैं. घबराए नहीं यह दीए आपको सस्ते दामों में मिल रहे हैं.
क्लिक करें और खरीदे ऑनलाइन दीए.