हम आपको अक्सर कुछ न कुछ नया बताते ही रहते है जिससे आपको एक से बढ़ कर एक जानकारी मिलते रहे ..साथ ही आपको इन जानकारी को प्रैक्टिकली करके भी मजा आता होगा.. आज हम सभी स्मार्टफोन के यूजर बन चुके है साथ ही हम अपना मनोरंजन खुद ही घर में बैठकर कर लेते है इसके लिए हमको कही भी जाने की जरुरत नही होती बल्कि हम सभी यह सब मुमकिन अपने मोबाइल फ़ोन के जरिये ही कर पाते है ..
आज की बात करे तो टेकनोलोजी इतने आगे निकल चुकी है जिसको अगर हम खुद ही प्रैक्टिकल करके देखते है तो खुद ही दंग रह जाते है …. अगर हम एप्प्स के बारे में बात करे तो प्ले-स्टोर में बहुत से ऐसे एप्प मौजूद है जिसके बारे में बहुत ही कम लोगो को ही पता है ..लेकिन इन्टरनेट में इसके साथ साथ कई ऐसे थर्ड पार्टी एप्प भी मौजूद है जो है तो ला-जवाब लेकिन इन्हें प्ले-स्टोर में पब्लिश करने की इजाजत नहीं दी जाती है …
लेकिन आज हम आपको ऐसे एप्प के बारे में बताएँगे जो एक बेहद ही बढ़िया और डरावना गेम है जिसको आपको खेल कर मजा तो आएगा ही साथ ही आपको इसमें डर का भी एहसास होगा..यह गेम्स उनलोगों के लिए बहुत ही बढ़िया है जिनको हॉरर चीज़े बहुत पसंद आती है ..अगर आप भी इन्ही लोगो में से है तो यह गेम्स आपके लिए है ..तो आइये जानते ही इनके बारे में ..
यह है प्ले-स्टोर में मौजूद अब के सबसे डरावने गेम :-
-
Eyes- The horror game
यह गेम सभी डरावने गेम से एक है जो आपको आसानी से प्ले-स्टोर में मिल जाएगा ..जिसे अब तक करोडो लोगो ने डाउनलोड कर लिया है ..आप इसको सीधे यहाँ से भी डाउनलोड कर सकते है
-
Slendrina : The Cellar
इस गेम को अबतक बहुत से लोगो ने खेल चुके है ..जिसका अनुभव अपना ही अलग रुख लेता है ….इसे भी आप प्ले-स्टोर से डाउनलोड कर सकते है
- Horror Hospital 3D
यह गेम एक बेहद ही मजेदार गेम है जिसको आप सीधा प्ले-स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है इसको खेलते वक़्त ऐसा लगेगा की आसपास कोई आपके मौजद है …
-
Horror Hospital 2
Horror hospital 3D के सफलता के बाद इसे पार्ट 2 में बनाया गया है ..जो पहले पार्ट से और भी ज्यादा मजेदार और खतरनाक है ..यहाँ से डाउनलोड करे
इन सभी गेम्स को खेलने के लिए आपको हेडफ़ोन का होना बहुत जरुरी जिसे आप कान में लगा कर अँधेरे में खेलेंगे तो आपको डर का मजा आएगा ..
उम्मीद करते है दोस्तों यह जानकारी आपको पसंद आई होगी