जैसे की तकनीक बढ़ते ही जा रही है ठीक उसी प्रकार इसको देखते हुए देश में उतने ही क्राइम बढ़ रहे है चाहे फिर वो ऑनलाइन हैकिंग की बात हो या फिर साधारण चीज़ ..लेकिन जैसे की हम सभी इस बात को अच्छी तरह से जानते है कि आज हम जो भी चीज़ चलाते है चाहे वो बैंक की ऑनलाइन नेटबैंकिंग हो चाहे फिर वो सोशल साइट्स सब जगह हमे प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए हमे अपना अलग से लॉग इन आईडी पासवर्ड का इस्तेमाल करना है होता है
इतने सारे पासवर्ड्स और लॉग इन आईडी याद रखना हमारे लिए मुश्किल ही है ..जिसके वजह से हम कई बार हम किसी भी साइट्स का लॉग इन आईडी और पासवर्ड भूल जाते है लेकिन अगर आप इन्ही सभी साइट्स को क्रोम में चलाते है और बाद में आप इसे भूल जाते है तो अब से ऐसा नहीं होगा क्युकी आज हम आपको ऐसी ट्रिक बताएँगे जिसके जरिये आप आसानी से किसी भी पासवर्ड को निकाल सकते हो ..तो आइये जानते है कैसे ये संभव है ..
ऐसे मिल जाएगा आपको अपना भूला हुआ पासवर्ड :-
- आप सबसे अपने क्रोम ब्राउज़र की को ओपन करे..और सीधे हाथ की तरफ तीन बिंदु पर क्लिक करे
- इसके बाद आपको settings पर क्लिक करना है
- इतना करने के बाद आपके सामने एक उपर मिडिल में सर्च बॉक्स दिखाई देगा उसमे आप Manage Password लिखे और सर्च करे
- इसके बाद आपके सामने वो सभी लॉग इन आईडी और पासवर्ड्स आ जायेगे ..उसके सामने आपको Eye वाले आइकॉन को टैप करना है आपको आपके सभी पासवर्ड्स दिखने लगेंगे
इस ट्रिक का उपयोग आप तब कर सकते है जबतक आपने ब्राउज़र की हिस्ट्री या फिर क्लियर कूकीज का उपयोग ना किया हो ..