सेल्फी वाली दुनिया के लिए इसे बेहतरीन तोहफा कह सकते हैं. क्योंकि दो कैमरा वाला फोन केवल 899 रुपए में मिल रहा है. सस्ती मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी एम-टेक ने नया फ़ीचर फोन लॉन्च कर दिया है. एम-टेक जी24 नया सेल्फी फ़ीचर फोन है. जिसे आप अब तक का सबसे सस्ता फोन कह सकते हैं. दाम के हिसाब से इस फोन की हर बात को बढ़िया कह सकते हैं. तो आइए जानिए इसके बारे में-
फोन की खास बातें-
इस फोन का नाम एम-टेक जी24 है जिसकी कीमत 899 रुपये है. यह फोन ब्लैक, रेड, ब्लू, ग्रे और ब्राउन कलर में डबल कैमरे के साथ उपलब्ध होगा. एम-टेक जी24 देशभर के 20,000 से ज़्यादा रिटेल स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध है. ऑनलाइन खरीदारी के लिए अमेज़न इंडिया, स्नैपडील, फ्लिपकार्ट, शॉपक्लूज़ और पेटीएम पर भी मिलेगा.
फोन के फीचर्स-
- एम-टेक जी24 डुअल सिम सपोर्ट करता है.
- फोन में एक 1.8 इंच क्यूवीजीए डिस्प्ले है.
- इस फोन में 16 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को बढ़ाना संभव है.
- बैटरी की बात करें तो 1000 एमएएच की बैटरी है जिससे 7 घंटे तक का टॉक टाइम और 300 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम मिलेगा.
- फोन में सेल्फी लेने के लिए डुअल डिजिटल कैमरा दिया गया है.
- अंग्रेजी, हिंदी, कन्नड़, तेलगू और बंगाली भाषा सपोर्ट के साथ आता है.
- वीडियो भी देख सकते हैं. एमपी3/एमपी4/डब्ल्यूएवी प्लेयर, वायरलैस एफएम रेडियो, ब्लूटूथ, ऑडियो/वीडियो रिकॉर्डिंग, ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग और टॉर्च जैसे फ़ीचर भी दिए गए हैं.